sidebar advertisement

राज्‍य में तुरंत लागू हो राष्‍ट्रपति शासन : Pawan Chamling

SDF ने निकाली शांति रैली

गंगटोक । राज्य में बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी (SDF) प्रमुख Pawan Chamling के नेतृत्व में आज स्थानीय इंदिरा बाइपास स्थित पार्टी मुख्यालय से एक शांति रैली निकाली गई। रैली में वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर केएन राई पर मेली में हुए हमले का विरोध जताते हुए मौजूदा स्थित पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।

पार्टी मुख्यालय से शुरू होकर रैली जिला प्रशासनिक केंद्र पहुंच कर समाप्त हुई जहां पार्टी प्रमुख पवन चामलिंग ने पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान एसकेएम शासन के तहत राज्य में हिंसा बढ़ रही है और इसकी कोई गारंटी नहीं है कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होंगे, इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार तुरंत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करे। इससे भारत निर्वाचन आयोग के इच्छानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सकेगा।

वहीं, चामलिंग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी द्वारा राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हिंसा को बढ़ावा देना एसकेएम की विशिष्ट प्रक्रिया और पद्धति है। ऐसे में मौजूदा स्थित में राज्यपाल को राष्ट्रपति शासन लाने के लिए संविधान की धारा 371 एफ (जी) के तहत अपनी विशेष शक्तियों का उपयोग करने का आधार मिल जाता है। इसके साथ ही चामलिंग ने केएन राई हमला मामले के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की भी मांग की।

वहीं, रैली में शामिल भाईचुंग भूटिया ने भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने हाल ही में राजनीतिक नेताओं पर हमलों में वृद्धि पर प्रकाश डालते हुए राज्य में हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। भूटिया ने कहा, राज्य में हिंसा अकल्पनीय रूप से बढ़ी है और कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। मौजूदा शासन में हमने राजनीतिक नेताओं पर हमले, युवा कॉलेज छात्र नेता की हत्या और एक वरिष्ठ एसडीएफ नेता केएन राई पर बेरहमी से किए गए जानलेवा हमले को देखा है। ऐसे सभी पूर्व नियोजित और संगठित हमलों के पीछे एसकेएम नेता थे। हालांकि पुलिस ने केएन राई पर हमले के सिलसिले में सात आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन मुख्य मास्टरमाइंड अभी भी फरार है और पकड़ा नहीं जा सका है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics