sidebar advertisement

फुर्बा तमांग ने तीसरी बार जीती छोंगो अल्ट्रा मैराथन

गंगटोक । सिक्किम की मैराथन गर्ल फुर्बा तमांग ने 75 किमी की दूरी वाली तीसरी छोंगो अल्ट्रा मैराथन जीत कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

फुर्बा ने ने 9 घंटे, 48 मिनट और 16 सेकेंड के प्रभावशाली समय में यह चुनौतीपूर्ण दूरी तय की। वहीं, दार्जिलिंग की रहने वाली सोनिया राई और दिव्या छेत्री ने इस कठिन दौड़ में क्रमश: रजत और कांस्य पदक हासिल किए।

जानकारी के अनुसार, गंगटोक के गणेश टोक से शुरू हुई यह मैराथन समुद्र तल से 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित राजसी छोंगो झील पर समाप्त हुई। फुर्बा तमांग ने लगातार तीसरी बार यह प्रतियोगिता जीती है।

दक्षिण सिक्किम के लिंगमू की रहने वाली फुर्बा तमांग ने लंबी दूरी की दौड़ के क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित किया है। उसकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि में उनके कोच बसंत प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रधान सिक्किम सरकार के खेल विभाग के तहत मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं।

प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया। मैराथन विजेता फुर्बा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 35000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics