उत्‍तर जिले में तीनों सीटों पर एसकेएम नहीं जीती तो छोड़ दूंगा राजनीति : मंत्री लामा

चुंगथांग, 25 सितम्बर । पार्टी के उत्तर सिक्किम प्रभारी और सिक्किम सरकार के धर्म और ग्रामीण विकास मामलों के मंत्री सोनम लामा ने दावा करते हुए कहा है कि 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी की जीत निश्चित है। यही नहीं, मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा सीट को भी एसकेएम पार्टी आसानी से जीत लेगी।

उत्तर सिक्किम में एसकेएम पार्टी की जीत को लेकर ‘आश्वस्त’ मंत्री सोनम लामा ने घोषणा की कि अगर एसकेएम पार्टी तीनों निर्वाचन क्षेत्रों कावी लुमचोक, लाचेन मंगन और जंगू में नहीं जीतती है, तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर आगामी चुनाव में एसकेएम पार्टी उत्तर सिक्किम के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो मैं राजनीति नहीं करूंगा। उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में एसकेएम तीन सीटों में से एक पर हार गई थी।

मंत्री सोनम लामा ने पार्टी द्वारा उन्हें उत्तर सिक्किम का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी तीनों विधानसभा सीटों के लिए जिसे भी उम्मीदवार बनाकर भेजेगी, वे उसे हर हाल में जिताकर विधान सभा में भेजेंगे। एक सवाल के जवाब में मंत्री लामा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पिछले चार वर्षों में एसकेएम सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के कारण एसकेएम पार्टी उत्तर सिक्किम के तीन विधानसभा क्षेत्रों सहित लोकसभा की सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी।

उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के नेतृत्व में एसकेएम सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में की गई ज्यादातर घोषणाएं पूरी कर ली हैं, लेकिन वह सभी घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। एसकेएम सरकार ने किसानों को विशेष रूप से कृषि, दुग्ध उत्पादन आदि में भत्ते, स्वयं सहायता समूहों को सहकारिता विभाग द्वारा अनुदान, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गरीब परिवारों को 17 लाख रुपये के मकानों का निर्माण, लगभग 128 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया। धर्म विभाग द्वारा राज्य धार्मिक संस्थानों में आठ साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए मंत्री लामा ने कहा कि अस्थायी कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ-साथ एक परिवार एक नौकरी कर्मचारियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया एसकेएम सरकार का प्रमुख कार्य है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में इन मुद्दों को लेकर एसकेएम पार्टी को वोट जरूर देंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics