लखीमपुर-खीरी , 04 फरवरी । बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ लखीमपुर खीरी की प्रगति को नई गति देते हुए रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, पीडब्ल्यूडी मंत्री उप्र जितिन प्रसाद, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी की उपस्थिति में लागत ₹297 करोड़ के निवेश से राष्ट्रीयराजमार्ग-730 पर जिले के छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर (कुल लम्बाई 3.80 किमी) का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में उप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने भी वर्चुअल प्रतिभाग किया।
इसके उपरांत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मिश्र, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिव्या सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, जितेंद्र त्रिपाठी जीतू, प्रवक्ता अंबरीश सिंह की मौजूदगी में बटन दबाकर विधिवत लोकार्पण कर जनपदवासियों को समर्पित किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों के साथ छाउछ ओवर ब्रिज के शुरुआती छोर पर पहुंचकर फीता काटकर लोकार्पित किया।
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर जिले में छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर परियोजनाओं से जिले को होने वाले लाभ बताकर इसे जिले को समर्पित किया। यह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, सांसद अजय मिश्र टेनी के प्रयासों की तस्वीर है।
यूपी में सड़कों के निर्माण से बदली स्थिति की प्रशंसा की। आज यहां गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल बिछा हुआ है। तस्वीर वाकई बदल गई है। मैं आप सबको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 जब समाप्त होगा तो उत्तर प्रदेश का नेशनल हाईवे का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर होगा।
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने छाउछ, एलआरपी, राजापुर चौराहा-रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर परियोजनाओं के साकार होने पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उपस्थित जनमानस को आश्वस्त किया कि पूरा पीडब्ल्यूडी महकमा जिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगा। विकास की गंगा बहाने का सिलसिला जारी रहेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पुल से लखीमपुर-खीरी के निवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी, आवागमन सुगम होगा और जनपद प्रगति पथ पर अविराम गतिमान रहेगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि कोई शहर, गांव और देश किस स्तर पर खड़ा है। इसकी पहचान सड़के करती हैं। इस परियोजना के साकार होने से राजापुर से लालपुर तक जाने में अब समय की बड़ी बचत हुई है। पहले गांव के रास्ते कीचड़ एवं पानी से भरे रहते थे। 2014 के बाद प्रत्येक सड़क चाहे वह गांव की हो या शहर की स्टेट हाईवे हो एवं राष्ट्रीय हाईवे हो प्रत्येक क्षेत्र में बड़ा काम हुआ है। यात्रा सुगमता के लिए ओवरब्रिज के साथ-साथ अन्य बड़े प्रयास हुए हैं, इससे सामाजिक, आर्थिक गतिविधियां बढ़ी है। केंद्र सरकार जहां एक ओर 60 हजार किमी के नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया, वही उनकी चौड़ाई भी बढ़ाई।
कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा, विधायक मंजू त्यागी ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया। लखीमपुर शहर के छाउछ और एलआरपी चौराहों पर लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी। आरओबी और फ्लाईओवर के निर्माण से लखीमपुर-सीतापुर जनपदों के मध्य यातायात में सुगमता एवं व्यापार में वृद्धि होगी।
राजापुर चौराहे पर फ्लाईओवर कम आरओबी के निर्माण से लखीमपुर में सड़क सुरक्षा और भौतिक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। लखीमपुर के सांस्कृतिक एवं औद्योगिक विकास के मार्ग में यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। इन परियोजनाओं के निर्माण से स्थानीय व्यापारियों एवं किसानों की उपज को मण्डी तक पहुंच आसान होगी। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: