sidebar advertisement

घुसपैठ करने वाला राजद हुआ बाहर, अब हम मजबूत : शाहनबाज हुसैन

  • 2024 में फिर से आएंगे मोदी
  • चिराग पासवान पूरी तरह से एनडीए के साथ
  • भड़काऊ भाईजान हैं ओवैसी

नालंदा , 04 फरवरी । भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार को जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां एनडीए के जिला अध्यक्षों के साथ पीसी हुई। इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम के राष्ट्रिय अध्यक्ष ओवैसी पर निशाना साधा। कहा कि ओवैसी हैदराबाद की गलियों के नेता हैं। बिहार में कुछ सीट जीत गए थे। सारे विधायक छोड़कर चले गए हैं। ओवैसी का बयान भड़काने वाला है। ओवैसी का नाम हमने भड़काऊ भाई जान रखा है। खुद सुरक्षा में रहते हैं, उनके बयान से तनाव हो जाता है। इसलिए कोई भी उनके बयान को सिरियस न लें।

शाहनबाज हुसैन ने कहा कि 2020 में जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत दिया था। लेकिन बीच में राजद वाले घुसपैठ कर गए थे। अब वो बाहर हो गए हैं। नीतीश कुमार जी का प्रस्ताव आया, इसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इसे स्वीकार किया और अब हम मजबूत हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ हमलोग 40 के 40 सीटें जीतेंगे। नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद इंडी गठबंधन पूरी की पूरी ध्वस्त हो गई है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विधानसभा-लोकसभा की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ आज बैठक थी। आज अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम था। हमलोगों के लिए खुशी की बात है कि हमारे नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिला है। उसी की खुशी में हमलोगों ने लड्डू बांटा है। भारत रत्न देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आएंगे मोदी, छाएंगे मोदी, प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी और देश पर फिर राज करेंगे मोदी। इसमें किसी को किंतु परंतु नहीं है। खुद ममता बनर्जी कह रहीं हैं कि कांग्रेस पार्टी 40 सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। हमें उसपर भी शक है, कांग्रेस अब तक का सबसे न्यूनतम सीट जीतेगी। अब हम लोग सारे गिले शिकवे दूर कर एक साथ मजबूती के साथ काम करेंगे। बीच में जो भांप वाला प्रदूषण युक्त इंजन लग गया था। वह अब हट गया है, अब बंदे भारत का इंजन लगा है। अब डबल इंजन के जरिए बिहार का तेजी से विकास किया जाएगा। बिहार हर क्षेत्र में आगे हुआ है, लेकिन उद्योग और रोजगार में पीछे हुआ है। ऐसा माहौल बनाया जाएगा, जैसे पहले उद्योग लग रहे थे।

चिराग पासवान की तरफ से नीतीश कुमार के नीतिगत विरोध के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चिराग पासवान पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं। नीतीश कुमार के बीजेपी में कभी नहीं आने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह बीजेपी के साथ नहीं बल्कि गठबंधन में आए हैं। गठबंधन के नीतीश कुमार जी हमारे पुराने साथी है। हम इकट्ठे हो गए हैं, किसी को दर्द रखने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार जी का सबसे ज्यादा साथ भाजपा के साथ रहा है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics