सोरेंग । सोरेंग जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय टिंबुरबुंग स्कूल में आयोजित सात दिवसीय दूसरे समर बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में दस स्कूलों के कुल 29 मुक्केबाजों ने भाग लिया। इससे पहले, एसोसिएशन द्वारा कार्थोक स्कूल में पहले बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। इसके अलावा, एसोसिएशन ने बाजेक और लोअर टिंबुरबुंग स्कूलों में विंटर बॉक्सिंग शिविर भी आयोजित किया है।
आज के बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोरेंग-चाकुंग समष्टि के सीएलसी समन्वयक दिवस गोले उपस्थित थे। उनके साथ पंचायत अध्यक्ष विमला सुब्बा, जिला ओलंपिक एसोसिएशन और जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष लोबजांग तमांग, एसोसिएशन के महासचिव पारू हांग सुब्बा और सभी सदस्य मौजूद थे। साथ ही इसमें सोरेंग बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एबी गुरुंग, एसोसिएशन के अन्य प्रतिनिधि, जिला बॉक्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य डीएच सुब्बा, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष पीडी भूटिया, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नवराज शर्मा, अन्य प्रतिनिधि और प्रतिभागी मुक्केबाजों के माता-पिता उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर में पारू हांग सुब्बा, देवकुमार छेत्री, एनजू हांग सुब्बा, सुधन सुब्बा और सुनील सुब्बा कोच थे।
वहीं, समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिवस गोले ने समर बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन को बधाई दी और सोरेंग जिला के खेल के क्षेत्र में पावर हाउस बनने की इच्छा जतायी। उन्होंने आगे कहा कि सिक्किम में मुक्केबाजों का भविष्य उज्ज्वल है और एसोसिएशन स्थानीय बॉक्सरों को सुनहरा मंच उपलब्ध करा रही है। इस दिशा में मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में सरकार द्वारा यहां अर्जुन पुरस्कार विजेता जसलाल प्रधान राज्य मुक्केबाजी अकादमी पहले ही स्थापित की जा चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले के नेतृत्व में जिला स्तरीय बॉक्सिंग कैंप और टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले मुक्केबाजों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।
#anugamini #sikkim
No Comments: