गेजिंग । आसन्न चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के पीठासीन और मतदान-1 अधिकारियों का दूसरा प्रशिक्षण आज स्थानीय क्योंगसा स्थित जिला पंचायत भवन सभागार में आयोजित हुआ। इसमें कुल 136 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। दिन भर चले इस प्रशिक्षण सत्र में रिसोर्स पर्सनों ने प्रशिक्षुओं को चुनाव आयोग की मानक प्रक्रियाओं की जानकारियां प्रदान की गईं।
इसमें प्रशिक्षण प्रबंधन हेतु जिला नोडल अधिकारी सह सहायक विद्युत अभियंता केएससी तोंगडेन लेप्चा ने प्रशिक्षुओं को त्रुटि मुक्त चुनावों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान, रिसोर्स पर्सन गेजिंग एडीसी परी बिश्नोई ने मतदान वाले दिन की घटनाओं और मतदान केंद्र पर वैधानिक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श करते हुए प्रशिक्षुओं को पीठासीन अधिकारियों के लिए हैंडबुक के प्रावधान के तहत पालन किए जाने वाले दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं को अनिवार्य रुप से फॉर्म भरने और चुनाव सामग्री के प्रबंधन के बारे में भी बताया।
वहीं, जिला उप निर्वाचन सचिव एवं जिला सह राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भूमिका छेत्री ने मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले प्रासंगिक प्रपत्रों से परिचित कराया। उन्होंने मतदान के दिन अन्य प्रासंगिक अस्थायी स्थितियों के लिए भी मानक कार्रवाई पर जानकारी दी और मतदान टीम एवं मतदान की व्यवस्था, मतदान केंद्र और सामग्री प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया।
इसके अलावा, प्रशिक्षण सत्र में पाकिम जिला संयुक्त चुनाव सचिव सह राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मेरिना राई ने क्योंगसा ईवीएम वेयरहाउस में जाकर प्रशिक्षुओं को ईवीएम और वीवीपैट से अवगत कराया। उनके साथ ही शिविर में जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र के सीनियर प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स इंजीनियर लाग्याल पिंछो भूटिया ने दिव्यांग मतदाताओं के मतदान अधिकारों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के महत्व के प्रति जागरूक किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: