sidebar advertisement

मंत्री दहाल व लेप्‍चा ने नागा वार्ड में सड़क अवसंरचना का लिया जायजा

स्थानीय लोगों से विभिन्न जारी परियोजनाओं को बेहतर बनाने पर मांगे सुझाव

मंगन । जिले के नागा वार्ड में सड़क अवसंरचना और संचार बाधाओं के आकलन हेतु सिक्किम के सड़क व पुल मंत्री एनबी दहाल ने लाचेन-मंगन विधायक सह समाज कल्याण एवं महिला व बाल विकास मंत्री सामदुप लेप्चा के साथ आज क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान रिनचेनपोंग विधायक सह सड़क व पुल सलाहकार एरुंग तेनजिंग लेप्चा, अध्यक्ष कादो लेप्चा, सड़क व पुल विभाग के सचिव दोरजी दादुल भूटिया, मुख्य सचिव हरि शंकर प्रधान, मुख्य अभियंता बसंत तमांग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता सुकबीर सुब्बा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नामगे लेप्चा, एसीईएनएच सोनम दादुल भूटिया के अलावा कई अन्य अधिकारी एवं पंचायत एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इस निरीक्षण के दौरान, टीम ने नागा वार्ड में सड़कों का गहन सर्वेक्षण करते हुए क्षेत्र की कनेक्टिविटी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया। इस अवसर पर मंत्री एनबी दहाल ने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और समुदाय से प्रतिक्रिया आमंत्रित की। उन्होंने क्षेत्र की सड़क और कनेक्टिविटी चुनौतियों से निपटने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण हेतु इस निरीक्षण में अधिकारियों की एक वृहद टीम को शामिल करने के महत्व को भी समझाया। साथ ही, उन्होंने स्थानीय लोगों से विभिन्न जारी परियोजनाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव और विचार साझा करने का आग्रह किया।

वहीं, विधायक सह मंत्री सामदुप लेप्चा ने उपस्थित लोगों को सभी सुझाव और चिंताओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में काम की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जनता के कल्याण के लिए परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने चल रही सड़क विकास परियोजनाओं की प्रगति पर अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान, पूर्व अध्यक्ष (सामाजिक कल्याण) निम छिरिंग लेप्चा ने जीएलओएफ और 12 जून को बादल फटने सहित हाल की प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सड़क संपर्क की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस दिशा में सड़क व पुल विभाग के साथ सीमा सड़क संगठन की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने सड़क की स्थिति पर एक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और आवश्यक हस्तक्षेपों पर आगे के मार्गदर्शन का अनुरोध किया।

वहीं, पर्यटन हितधारकों की संस्था टीएएएस के अध्यक्ष सोनम नोर्गे लाचुंग्‍पा ने फिदांग से पर्यटक परमिट के मुद्दों के बारे में चिंता जताई और सुगम संपर्क सुविधा के लिए सांगकलांग पुल निर्माण की तत्काल आवश्यकता बतायी। उन्होंने स्थानीय पर्यटन क्षेत्र की तैयारियों को बढ़ाने के लिए पर्यटक बुकिंग पर स्पष्टता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। निरीक्षण के समापन में मंत्री एनबी दहाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मंगन में सड़क व पुल विभाग के जिला कार्यालय में “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” समारोह में भाग लिया।

उक्‍त निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता (पूर्वोत्तर) पिंछो पी भूटिया, मंगन अधीक्षण अभियंता कर्मा ग्यूरमिक लाचेनपा, एडीएम पेमा वांगचेन नामकार्पा, बीआरओ 107 आरसीसी ओसी आरएल तिवातला, एलएंडआरडी आरओ एचबी थापा के साथ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics