sidebar advertisement

एसकेएम की दुबारा सरकार बनी तो विकास कार्यों को दी जाएगी और तेजी : एमएन शेरपा

सोरेंग । दरामदीन समष्टि के निवर्तमान विधायक और एसकेएम उम्मीदवार एमएन शेरपा ने आज सुबह दोदक उग्येन छोलिंग गुम्पा में पूजा-अर्चना के साथ ही अपना चुनावी प्रचार अभियान शुरू किया।

दोदक में आयोजित उनकी पहली चुनावी सभा में शेरपा के साथ पूर्व विधायक तेनजिंग शेरपा, अनुसूचित जनजाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेम सुब्बा, जिला व ग्राम पंचायत, सीएलसी अध्यक्ष, अन्य अधिकारी, अवकाशप्राप्त सरकारी कर्मचारी एवं पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

सभा को संबोधित करते हुए एमएन शेरपा ने अपने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी की फिर से सरकार बनने पर विकास कार्यक्रमों को युद्ध स्तर पर गति दी जाएगी और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इसी तरह उन्होंने बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की भी बात कही। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस चुनाव में सब कुछ भूलकर टेबल लैंप चुनाव चिह्न पर ही वोट करें।

शेरपा ने उपस्थित लोगों से कहा, पार्टी अध्यक्ष Prem Singh Tamang के समृद्ध व स्वर्णिम सिक्किम निर्माण के अभियान में सभी लोग टेबल लैंप के चुनाव चिह्न पर वोट कर विधानसभा व लोकसभा प्रत्याशियों को भारी मतों से जितायें।

वहीं, सभा के दौरान दरामदीन समष्टि के एसीईसी अध्यक्ष (सीएलसी) बिशाल लिम्बू ने सिटीजन एक्शन पार्टी छोड़कर एसकेएम का दामन थाम लिया। इसी तरह एसडीएफ के सीएलसी सलाहकार गंगा बहादुर भुजेल भी अपने कई समर्थकों के साथ एसकेएम पार्टी में शामिल हुए। निवर्तमान विधायक एमएन शेरपा ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics