sidebar advertisement

मुफ्त संरक्षित क्षेत्र परमिट का हुआ शुभारंभ

नामची । जिले के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के लिए मुफ्त संरक्षित क्षेत्र परमिट (पीएपी) का आज स्थानीय एक होटल में नामची जिलाध्यक्ष अंजीता राई ने आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। नामची टूरिज्म डेवलपमेंट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्री-वर्ल्ड टूरिज्म डे समारोह और बी2बी मीट कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती छिरिंग डेम भूटिया, एसडीएम मुख्यालय निम पिंट्सो भूटिया, नामची होटल एसोसिएशन नामची के अध्यक्ष पीके राई, एनटीडीसीएस एवं एचएएन सदस्य और होमस्टे हितधारक उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के निर्देशन में जिले के पर्यटन हितधारकों के लिए नाथुला और उत्तर सिक्किम सर्किट के लिए कुल 50 मुफ्त पीएपी जारी किए जाएंगे। पर्यटन विभाग उन पर्यटकों को परमिट प्रदान करेगा जो जिले के पंजीकृत होटलों या होमस्टे में कम से कम एक रात रुकते हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंजीता राई ने प्री-वर्ल्ड टूरिज्म डे पर शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के लिए पर्यटन हितधारकों को बधाई दी। उनके अनुसार, इसमें लोगों की चिंताओं और समस्याओं को कम करने के लिए जनता की मांगों को सुना गया है। ऐसी नीति अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ाने के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में सहायक होगी। उन्होंने संस्कृति, परंपरा, कृषि-आधारित, साहसिक और कई अन्य में प्रेरित पर्यटन के बारे में भी जानकारी दी, जो हितधारक पर्यटकों को अपने प्रवास को लंबा करने के लिए पेश कर सकते हैं।

वहीं, पर्यटन उपनिदेशक लामिन थिंग ने विभाग द्वारा जारी परमिट की श्रेणी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षित क्षेत्र के लिए मुफ्त परमिट की प्रक्रिया त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के लिए दो या तीन दिन पहले प्रस्तुत की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि परमिट जिला पर्यटक सूचना केंद्र में उपलब्ध होंगे और स्थानीय ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से प्राप्त किए जाने चाहिए।

एनटीडीसीएस अध्यक्ष सचिन शर्मा ने भी जिले में पर्यटन के दायरे के बारे में बताते हुए पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए पर्यटक आकर्षणों की मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में सामूहिक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, एचएएन अध्यक्ष पीके राई ने जिले में पर्यटकों को लाने में आने वाली समस्याओं के बारे में बात की और उनसे सहयोग करने के लिए कहा।

कार्यक्रम के दौरान जिले और उसके आसपास के पर्यटक आकर्षणों का एक वीडियो ब्रोशर भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही, यहां मुख्य अतिथि ने पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics