राबांग्ला : 14वें महान आध्यात्मिक गुरु, परम पावन दलाई लामा के सम्मान में आज नामची जिले के राबांग्ला स्थित तथागतसल (बुद्ध पार्क) सभागार में एक “भव्य प्रदर्शनी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुनफेनलिंग तिब्बती सेटलमेंट कार्यालय और भूटिया समाज कल्याण फाउंडेशन, 9 बारफुंग, राबांग्ला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर, 2007 को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा परम पावन को प्रदान किए गए “18वें कांग्रेसनल स्वर्ण पदक” की स्मृति में और साथ ही “करुणा वर्ष 2025-2026” के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने शांति, करुणा, अहिंसा और सार्वभौमिक उत्तरदायित्व के जीवंत प्रतीक के रूप में परम पावन को श्रद्धांजलि और सम्मान दिया।
इस अवसर पर परम पावन दलाई लामा के बचपन, शिक्षा और आध्यात्मिक यात्रा की दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ ऐतिहासिक पलों की झलकियां, प्रसिद्ध सुलेखक जामयांग दोरजे चक्रीशर द्वारा प्रस्तुत तिब्बती सुलेख प्रदर्शनी और परम पावन के जीवन, दर्शन और मानवता के प्रति योगदान पर एक विशेष वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ और भक्ति, अनुशासन और आंतरिक शांति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक रिक्सल दोरजी भूटिया थे। विशिष्ट अतिथियों में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव (नामची ज़िला) विष्णु प्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक एवं वर्तमान भू-राजस्व एवेन्यू अध्यक्ष टीटी भूटिया, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विशेष कार्याधिकारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: