नई दिल्ली, 02 जून । तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को फर्जी बताया।
इसके पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी नेता संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज और अपनी पत्नी सुनीता समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राजघाट गए और कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किया।
आम चुनावों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदान की गई 21 दिनों की अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी मुख्यालय भी गए और सांसदों और विधायकों से मुलाकात की।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “ये 21 दिन मेरे लिए बहुत घटनापूर्ण रहे हैं। मैंने एक भी मिनट बर्बाद नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए दिन-रात, 24 घंटे प्रचार किया। मैंने सभी पार्टियों के लिए प्रचार किया।”
केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आपका बेटा वापस जेल जा रहा है, इसलिए नहीं कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया है, बल्कि इसलिए कि मैंने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत की है। इस अभियान का सबसे अच्छा हिस्सा यह रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूरे देश के सामने स्वीकार किया कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।”
केजरीवाल ने शराब घोटाले के आरोपों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे 100 करोड़ रुपये कहां गए?
“उन्होंने 500 से ज्यादा छापे मारे। पैसा कहां है? बिना सबूत, बिना किसी बरामदगी के उन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। देश ‘तानाशाही’ बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस बार मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा, मुझे नहीं पता कि वे जेल में मेरे साथ क्या करेंगे। मुझे परवाह नहीं है, वे जो चाहें कर सकते हैं। अगर भगत सिंह फांसी पर चढ़ सकते हैं, तो मैं भी फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि चार जून, जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे, वह मंगलवार है।
केजरीवाल ने कहा, “बजरंगबली तानाशाहों का नाश करेंगे। शनिवार को आए एग्जिट पोल फर्जी हैं। लेकिन असली मुद्दा यह है कि उन्हें मतगणना से तीन दिन पहले एग्जिट पोल जारी करने की क्या जरूरत थी? यह समझने वाली बात है। कई बातें चल रही हैं। एक यह कि उन्होंने मशीनों से छेड़छाड़ की है।”
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा कि एक और थ्योरी यह है कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश किया है।
उन्होंने कहा,”तो कल जब शेयर बाजार खुलेगा, तो वे बेचेंगे और लाभ लेंगे। अधिकारियों पर धोखाधड़ी करने और उनके निर्देश का पालन करने का दबाव है। हमारे मतगणना एजेंटों को सतर्क रहने की जरूरत है। चार जून को उनकी (भाजपा) सरकार नहीं बन रही है। इन एग्जिट पोल से डरने की कोई जरूरत नहीं है।”
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। याचिका में वह शराब घोटाले के आरोपों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिकित्सा आधार पर सात दिन की जमानत मांग रहे हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसे 5 जून को सुनाया जाएगा। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: