sidebar advertisement

डिजिटल युग में लोग गलत सूचनाओं का हो रहे शिकार : सांसद Indra Hang Subba

पत्रकारों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्‍न

गंगटोक । राज्य के 37 पत्रकारों के लिए पत्रकारिता पर तीन दिवसीय लघु अवधि पाठ्यक्रम का समापन रविवार को पाकिम जिले के असम लिंग्जे में सिक्किम सहकारी संघ परिसर में हुआ।

समापन के दिन सिक्किम के एकमात्र लोकसभा सांसद Indra Hang Subba ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने कहा कि सरकार पत्रकारों को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पत्रकारों को राजनेताओं का लेखा परीक्षक बताते हुए उन्होंने कहा कि आज डिजिटल युग में लोग गलत सूचनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिस पर नियंत्रण करना जरूरी है।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत रहना चाहिए। हमें डिजिटल माध्यम से ही सूचनाएं मिलती हैं, लेकिन पूरी खबर के लिए कल के अखबार का इंतजार करना पड़ता है। पत्रकार जितना स्वतंत्र रूप से काम करेंगे, हम उतने ही खुश रहेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पत्रकारों के लिए सरकार का समर्थन उन्हें अपना काम प्रभावी ढंग से करने के लिए सशक्त बनाने के लिए है, न कि उनकी रिपोर्टिंग में हेरफेर या नियंत्रण करने के लिए।

लोकसभा सांसद ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का पता चलता है कि पत्रकारों के पास सटीक और निष्पक्ष कवरेज प्रदान करने के लिए आवश्यक संसाधन और स्वतंत्रता है।

कार्यशाला के अंतिम दिन संसाधन व्यक्ति यूसा लाचेनपा, सिक्किम राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर रिपोर्टिंग पर सत्र आयोजित किया। दूसरे सत्र में पश्चिम बंगाल के पूर्व विधायक और पत्रकार हर्कबहादुर छेत्री ने नेपाली भाषा में पत्रकारिता के महत्व और डिजिटल मीडिया में भाषा के उपयोग पर सत्र आयोजित किया।

दिन के तीसरे सत्र में समिट टाइम्स अखबार के सलाहकार संपादक पेमा वांगचुक ने संपादकीय स्वतंत्रता और विभिन्न मुद्दों पर राय बनाने में पत्रकारिता की भूमिका पर सत्र आयोजित किया। सत्रों के बाद पेमा वांगचुक, हर्क बहादुर छेत्री, समिट टाइम्‍स के प्रकाशक पूरन तमांग और ओडिशा से भारतीय जनसंचार संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मृणाल चटर्जी के बीच पैनल चर्चा हुई।

समापन सत्र में मृणाल चटर्जी ने अपनी पुस्तक ‘अंडरस्टैंडिंग मीडिया इन न्यू नॉर्मल टाइम्स’ का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एसआईसीयूएन के अध्यक्ष मंगल जीत राई और आईपीआर सचिव अन्नपूर्णा एले भी मौजूद थे। सत्र के अंत में एमपी सुब्बा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics