कार्सियांग । गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक में कहा, हम एक राजनीतिक दल हैं, हम किसी भी चुनाव के लिए तैयार हैं।
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में नई पार्टी बनाने की चल रही चर्चा पर उन्होंने कहा, नई पार्टी का गठन अच्छी बात है, इससे लोगों को फायदा होगा, लेकिन कोई राजनीतिक दल बचेगा या नहीं, यह जनता के हाथ में है। आदिवासी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आदिवासी मुद्दे पर काम करते हुए जहां से भी मदद मिलेगी, ली जायेगी।
उन्होंने चाय बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के बोनस का मुद्दा उठाते हुए कहा, सभी श्रमिक संगठन मिलकर बोनस के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बॉस को फायदा पहुंचाने के लिए आपस में न लड़ें। मैं बोनस के लिए भूख हड़ताल नहीं करता। भूख हड़ताल पर जाने से 20 प्रतिशत बोनस नहीं मिलता। इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि, 21 सितंबर को नारी शक्ति स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
#anugamini #darjeeling
No Comments: