दार्जिलिंग : पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग पूरी करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने हेतु गोरखालैंड एक्टिविस्ट ग्रुप ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आगामी 13-14 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना आंदोलन करने की घोषणा की है।
समूह के इस फैसले का पूर्व आईपीएस और दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रहे नर्बू छिरिंग भूटिया ने भी समर्थन करते हुए गोरखालैंड प्रेमियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाकर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग तेज करने की अपील की है। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। ऐसे में गोरखालैंड एक्टिविस्ट ग्रुप ने इस संसद सत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए 13 और 14 दिसंबर को दिल्ली में धरना देने की योजना बनाई है।
किशोर प्रधान, विक्रम छेत्री के नेतृत्व में गठित गोरखालैंड एक्टिविस्ट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को तेज करने के साथ गैर-गोरखा समुदायों को भी इसके बारे में समझाना है। संगठन चाहता है कि अलग गोरखालैंड राज्य के लिए पूरा गोरखा समुदाय एकजुट हो, जिस तरह नेपाली भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए भारतीय गोरखा समुदाय एकजुट होकर आगे बढ़ा और संसद से लेकर सडक़ तक आंदोलन हुआ। इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अपनी स्थापना के बाद से ही संगठन देश के विभिन्न गोरखा बहुल प्रांतों का दौरा कर गोरखा और गैर-गोरखा समुदायों को गोरखालैंड राज्य के गठन के औचित्य के बारे में समझाने की कोशिश कर रहा है।
इतना ही नहीं, संगठन दार्जिलिंग पहाड़ में पैदल यात्राएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर गोरखालैंड-प्रेमियों के दिलों में गोरखालैंड के प्रति समर्पण को पुनर्जीवित करने का भी प्रयास कर रहा है। इस संबंध में ग्रुप के मुख्य संयोजक किशोर प्रधान ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान गोरखालैंड एक्टिविस्ट ग्रुप द्वारा दिल्ली में धरना देने की तैयारी शुरू करने के बाद संगठन इसे सफल बनाने हेतु कड़ी मेहनत कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक्टिविस्ट ग्रुप की एक टीम ने पूर्व आईपीएस और दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर नर्बू छिरिंग भूटिया से भी मुलाकात कर उनसे संगठन के कार्यक्रम एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की है। इसमें भूटिया ने भी आगामी कार्यक्रम के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताते हुए लोगों से दिल्ली के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: