sidebar advertisement

अंबेडकर जंयती को लेकर तैयारी बैठक संपन्‍न

गंगटोक । 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले डॉ बीआर अंबेडकर की 133वीं जयंती समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को गंगटोक के ताशीलिंग सचिवालय के सम्मेलन हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने की।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक एके सिंह, गृह विभाग के एसीएस आर तेलंग, विभिन्न विभागों के प्रमुख, जीएमसी के आयुक्त, गंगटोक के डीईओ-सह-डीसी, सीनियर एसपी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एसीएफओ, अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ (एएसएससीडब्ल्यूए) के अध्यक्ष विकास सुनाम, एएसएससीडब्ल्यूए के महासचिव सुरेश सिंचुरी और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉ बीआर अंबेडकर जयंती राज्य विधान सभा परिसर में मनाई जाएगी। आगे बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 और सिक्किम विधानसभा चुनाव के संबंध में लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन नियमों का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा तैयार कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभावी समन्वय का आग्रह किया। इसी प्रकार, संबंधित विभागों के प्रमुखों ने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics