नामची । शहरी विकास तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भोज राज राई ने नामची स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान बिष्णु शर्मा (डीई, भवन), कर्मा चोडा भूटिया (ओएसडी यूडीडी) और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री ने भवन का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने जल रिसाव और पुरानी संरचना के कारण मरम्मत और रखरखाव की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला। दौरे के दौरान मंत्री ने कर्मचारियों के साथ संक्षिप्त चर्चा की तथा उन्हें विभाग के पूर्ण समर्थन एवं मार्गदर्शन का आश्वासन दिया।
उन्होंने विकास अधिकारी और उनकी टीम को भवन का व्यापक मूल्यांकन करने तथा इसके बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सुश्री दीप्ति प्रधान (डीआईओ) तथा उनके स्टाफ सदस्यों ने मंत्री महोदय के प्रति उनकी चिंता तथा आईपीआर नामची कार्यालय की लंबे समय से लंबित मांगों को तत्काल सहायता के साथ पूरा करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: