दार्जिलिंग । दार्जिलिंग भारत का रंग-बिरंगा फूलों का बगीचा है। इस फूलों के बगीचे को ध्वस्त करने के लिए कोलकाता और दिल्ली काम कर रहे हैं। यह बातें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डा मुनीश तमांग ने कही।
आज सिलीगुड़ी के सीपीआई कार्यालय अनिल विश्वास भवन में इंडिया गठबंधन की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स, सीपीआई (एम) नेता जीवेश सरकार, पूर्व राज्यसभा सांसद समन पाठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक शंकर मालाकार आदि उपस्थित थे।
डॉ मुनीश तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट कोलकाता और दिल्ली दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दार्जिलिंग पहाड़ियों में सभी जाति और धर्म के लोग सदियों से रहते आ रहे हैं, इसलिए दार्जिलिंग को सभी जाति और धर्म के रंग-बिरंगे फूलों के बगीचे के रूप में देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि रंग-बिरंगे फूलों के बगीचे को नष्ट करने का कुप्रयास देश के संविधान के लिए खतरा है। आज आप देश के संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन में आये हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को झूठ बोलने वाली पार्टी बताया। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मुनीश तमांग ने कहा कि जनता इन दोनों राजनीतिक दलों को हराने के लिए उत्सुक है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: