बिहार खुश होता है तो दिल्ली खुश होती है : रेखा गुप्ता

नालंदा । नालंदा में आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिहार शरीफ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार की नामांकन सभा को संबोधित किया। किसान कॉलेज के सभागार में आयोजित विशाल जनसभा में एनडीए गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। डॉ. सुनील कुमार ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह 2005 से लगातार बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बार छठी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भावुक होते हुए कहा कि नालंदा की धरती को मेरा बहुत-बहुत प्रणाम। जीवन में सोचती थी कि कभी नालंदा जाना होगा या नहीं होगा, पर आज सच में मैं नालंदा हूं।

उन्होंने नालंदा की धरती की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस धरती ने बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और डॉ. सुनील कुमार जैसे सपूत दिए हैं जो निरंतर प्रदेश की सेवा में लगे हैं।

नामांकन सभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, दिल्ली द्वारका की सांसद कमलजीत शेहरावत, पूर्व विधायक और एनडीए गठबंधन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अशरद, दिल्ली के युवा विधायक संदीप शेहरावत सहित एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि मैं तो साक्षात उदाहरण हूं। मेरी बहन कमलजीत जी उदाहरण हैं जिसे मोदी जी ने सांसद बनाया और मुझे मुख्यमंत्री बनाया। एक साधारण घर की बेटी आज देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में मेरी बहनों के सामने बैठी है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 15 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो प्रगति है, वह रुकनी नहीं चाहिए। सड़कों का निर्माण, एक्सप्रेस-वे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, एम्स जैसे बड़े अस्पताल। हर सुविधा के लिए मोदी और नीतीश ने काम किया।

रेखा गुप्ता ने दिल्ली और बिहार के बीच के गहरे रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली में लाखों बिहार की जड़ों से जुड़े हुए मेरे भाई-बहन रहते हैं। जब बिहार खुश होता है तो दिल्ली खुश होती है और बिहार तकलीफ में होता है तो दिल्ली तकलीफ में होती है। उन्होंने दिल्ली में छठ पूजा की भव्य तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यमुना घाट पर सरकारी खर्च पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा, ताकि दिल्ली में रह रहे बिहारी भाइयों को गांव नहीं जाना पड़े।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने डॉ सुनील कुमार को “बेदाग छवि के मालिक” बताते हुए कहा कि उन पर कभी भ्रष्टाचार का इतना सा भी आरोप नहीं लगा। “वे जनता की नब्ज पकड़ने वाले डॉक्टर हैं, समस्याओं का इलाज करने वाले डॉक्टर हैं।

अपने संबोधन के अंत में रेखा गुप्ता ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि धन्यवाद केवल तालियों से नहीं, बल्कि 6 तारीख को मतदान के दिन कमल के बटन को दबाकर दिया जाना चाहिए। नामांकन सभा के दौरान पूरा माहौल जोशीला रहा और कार्यकर्ताओं ने “जय श्रीराम” और “भारत माता की जय” के नारों से आसमान गूंजा दिया।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics