रावांग्ला : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सोमवार को सभी क्षेत्रों में योजना-निगरानी एवं विकास समिति बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले चुनाव से पहले जो युवक-युवतियां सरकारी नौकरी पाने से चूक गये थे, उन्हें अगले मार्च से नौकरियों में नियुक्ति दी जायेगी।
मुख्यमंत्री बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रावांग्ला में ब्रदर्स यूनाइटेड बारफुंग द्वारा आयोजित लोसुंग-नामसुंग उत्सव को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सीएम गोले ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इसमें जरुरतमंद लोगों को पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार है तो सबसे पहले नजदीकी अस्पताल में जाएं और अगर वहां इलाज नहीं मिल पाता है तो ही सरकार पूरी मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि कोई भी व्यवसाय करने वाले लोगों को सरकार आर्थिक सहायता दे रही है और यह जारी रहेगी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि सिक्किम गरीब आवास योजना के तहत लोगों को दिये जाने वाले घरों का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार से कोई भी मांग करते समय सबसे पहले क्षेत्र के विधायक से अनुशंसा करें ताकि लाभार्थियों का चयन आसानी से हो सके। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए योजना-निगरानी एवं विकास समिति के गठन का आह्वान किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बारफुंग के पशु चिकित्सा खेल मैदान का विस्तार कर जिला स्तरीय स्टेडियम बनाने की घोषणा की। वहीं, उन्होंने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी क्षेत्रों में पर्यटन उत्सव आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि सरकार बारफुंग क्षेत्र को किसी भी समय पूर्ण समर्थन देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम राज्य में वर्तमान में कुशल डॉक्टर हैं और वे यहां किसी भी मरीज को ठीक करने में सक्षम हैं। हालांकि, अगर मरीज को सिलीगुड़ी रेफर किया जाता है, तो वहां मरीजों के रहने के लिए गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने त्योहारी सीजन के बाद हर समष्टि में अपनी यात्रा की भी जानकारी दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: