sidebar advertisement

पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने की राष्‍ट्रपति से मुलाकात

सोरेंग । सिक्किम स्काउट्स की प्रथम बटालियन के नेशनल इंटीग्रेशन प्रोग्राम के एक हिस्से के रूप में भारतीय सेना के सहयोग से सोरेंग के पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का एक दल दो शिक्षकों के साथ उत्तर भारत के 13 दिवसीय यात्रा पर गया है। इस दौरान, यह दल नई दिल्ली, पंजाब, लखनऊ और चंडीगढ़ सहित कई स्थानों की यात्रा करेगा।

अपनी इस यात्रा के दौरान, इस दल के छात्रों को 25 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मिलने का दुर्लभ अवसर मिला। राष्ट्रपति भवन में सिक्किमी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और राष्ट्रपति ने छात्रों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, छात्रों के दल ने राष्ट्रपति को स्कूल की ओर से एक विशेष स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ छात्रों की एक ग्रुप तस्वीर भी ली गई।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics