sidebar advertisement

सफाई और स्वच्छता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक : सुलभ स्कूल स्वच्छता क्लब ने प्रोजेक्ट आगाज प्लस के तहत अल्केम फाउंडेशन के सहयोग व शिक्षा विभाग के समर्थन से बुधवार को पीएम श्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी देवराली स्कूल, मिनी हॉल में सफाई और स्वच्छता पर एक दिवसीय ‘सुविधाकर्ताओं के लिए सुविधा कौशल’ प्रशिक्षण आयोजित किया।

प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व सुलभ अल्केम फाउंडेशन सैनिटेशन क्लब, नई दिल्ली के रूपक रॉय चौधरी और सुश्री समीक्षा दास महापात्र ने किया। कार्यशाला में अल्केम फाउंडेशन के एचआर एवं सीएसआर प्रबंधक समीर कुमार, राज्य के सरकारी स्कूलों के 25 अध्यापकों ने भाग लिया, जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मचोंग, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवराली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय दलपचंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिक्‍चू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मामरिंग और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोराथांग शामिल थे।

रूपक रॉय चौधरी ने इस पहल के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल विकास और आपातकालीन दोनों ही स्थितियों में स्कूलों में जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य (डब्ल्यूआईएनएस) के प्रभावी और कुशल प्रबंधन के लिए शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा अन्य हितधारकों को ज्ञान और कौशल से लैस करने की पहल है।

जीएसएसएस माचोंग के शिक्षक सुकमान सुब्बा ने विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने में शिक्षक की सच्ची भूमिका को रेखांकित किया। जीएसएसएस मामरिंग की सुश्री एक्विनो ने जोर दिया कि सभी स्कूलों को अपने-अपने स्कूलों में सहभागितापूर्ण गतिविधियों की निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता गतिविधियों में भी अधिक से अधिक भाग लें।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सहभागी शिक्षण सुविधा प्रतिमानों का संयोजन उपयोग किया गया, जिसमें अन्वेषणात्मक शिक्षण, समूह चर्चा, पूर्ण विचार-मंथन, सुविधाकर्ता का इनपुट, केस अध्ययन और वीडियो वृत्तचित्र आदि शामिल थे। उल्लेखनीय है कि सुलभ स्कूल स्वच्छता क्लब, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की पहलों में से एक है। यह एनजीओ सरकारी एजेंसियों, यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, कॉर्पोरेट भागीदारों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करता है।

सुलभ स्कूल स्वच्छता क्लब बच्चों और युवाओं का एक बाल केंद्रित और बालिका नेतृत्व वाला वैश्विक आंदोलन है, जो स्वच्छता शिक्षा के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाकर स्कूलों में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में लगा हुआ है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics