गंगटोक । सिक्किम में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) पार्टी का मानना है कि पार्टी अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के कुशल नेतृत्व में आज सिक्किम सरकार ने केंद्र के साथ जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित किए हैं, वह अभूतपूर्व है। यह सर्वविदित है कि केंद्र के साथ टकराव की राजनीति करने से सिक्किम को कोई फायदा होने वाला नहीं है। लेकिन, राज्य में चुनावों से पहले मुद्दों की कमी के कारण विपक्षियों ने इस मुद्दे को जबरन उछालकर राजनीतिक लाभ लेने की साजिश रची। लेकिन, अगर विपक्ष ने झूठ की खेती कर लोगों को बरगलाने का खेल बंद नहीं किया तो उनका खात्मा तय है।
एसकेएम के प्रचार महासचिव कृष्ण लेप्चा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक नेता में त्याग, बलिदान, समर्पण, ईमानदारी और जवाबदेही जैसे गुण होने चाहिए। सिक्किम के मौजूदा मुख्यमंत्री और SKM अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) निस्संदेह इन सभी नैतिक गुणों से परिपूर्ण हैं जिनके दूरदर्शी नेतृत्व के कारण ही आज सिक्किम का नाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में रोशन हो रहा है। पार्टी नेता ने कहा, अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही इसे सेवा के रूप में लेने वाले मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) आज भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। यह सिक्किम की जनता भी भली-भांति जानती है। 2019 में पहली बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने पूरे सिक्किम वासियों, खासकर निचले एवं कमजोर स्तर के नागरिकों के लोगों की जो सेवाएं की हैं, वह उनकी कल्याणकारी सोच और दृष्टिकोण की ही पुष्टि करती हैं। सिक्किम के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा दूरदर्शी नेता मिला है। सिक्किम और यहां के नागरिकों के प्रति सेवा भाव के कारण ही मतदाताओं ने एसकेएम को अपना पूरा समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री गोले को लगातार दूसरी बार सरकार में बिठाया है।
लेप्चा ने कहा कि जनता द्वारा उन्हें फिर से सौंपी गई जिम्मेदारियों और आदेशों को पूरा करने हेतु ही मुख्यमंत्री गोले वर्तमान में नई दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत एनडीए के कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर उन्हें राज्य के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया है। कहना न होगा कि जनसेवा के प्रति मुक्चयमंत्री गोले की समर्पित एवं स्वच्छ छवि के कारण ही केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके मधुर संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी केंद्र के एनडीए का एक घटक दल है और केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना सिक्किम के हित में ही है। ऐसे में, केंद्र के साथ मधुर संबंधों के कारण सिक्किम में होने वाले कार्यों में आसानी और पारदर्शिता आई है। साथ ही, सिक्किम में नेपाली भाषियों के प्रति विदेशी होने के अपमान संबंधी मसले का समाधान भी मुख्यमंत्री ने अपने एक दिल्ली दौरे में ही हमेशा के लिए कर दिया है।
SKM के अनुसार, संघीय लोकतांत्रिक ढांचे में विपक्षी दल महत्वपूर्ण हैं। यह बात मुख्यमंत्री गोले भी बार-बार कहते रहे हैं। हालांकि, इस साल के चुनावों ने राज्य में विपक्षी दलों की सक्रियता के स्तर की पुष्टि कर दी है। सिक्किम में कुछ विपक्षी दलों के नेता एसकेएम पार्टी, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि उनके केंद्र के साथ मधुर संबंध नहीं हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे और केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं से उनकी मुलाकात ने विपक्ष की पोल खोल दी है। लेप्चा ने कहा, अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति कभी बुरा नहीं होता और बुरे कर्मों का फल कभी अच्छा नहीं होता। कम से कम इतना तो विपक्ष को समझ लेना चाहिए।
वहीं, मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बारे में बताते हुए लेप्चा ने कहा कि मुक्चयमंत्री गोले ने अपनी इस यात्रा के दौरान सिक्किम के ज्वलंत मुद्दों को उठाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और अन्य केंद्रीय नेताओं को सिक्किम विधानसभा में लिम्बु-तमांग सीट आरक्षण, करमापा के सिक्किम आगमन, 12 जातियों को जनजाति के रूप में मान्यता, सिक्किम की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के उचित रखरखाव, सिक्किम के लिए वैकल्पिक राजमार्ग की व्यवस्था, रेलवे और वायुमार्ग, सडक़ नेटवर्क सहित प्राकृतिक आपदाओं से सिक्किम को होने वाले नुकसान जैसे राज्य की लंबित मांगों को उठाया है। इसके साथ ही मुक्चयमंत्री ने केंद्र के समक्ष सुरक्षा की दृष्टि से भी सिक्किम की संवेदनशीलता का भी जिक्र किया है। इस दौरान, केंद्र सरकार पहले ही यह पुष्टि कर चुकी है कि सिक्किम को दी गई विशेष सुरक्षा व्यवस्था 371एफ के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: