sidebar advertisement

SKM के‍ विजयी भव: प्रचार अभियान से‍ विपक्षियों के होश उड़़े : नवीन दहाल

गंगटोक । सूबे में आसन्न विधानसभा चुनावों में सभी 32 सीटें जीतने के प्रति आश्वस्त सत्ताधारी Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) ने अपने कहा है कि मतदान से पहले उसके विजयी भव प्रचार कार्यक्रम ने विपक्षियों के होश उड़ा दिए हैं।

SKM के प्रमुख प्रचार संयोजक नवीन दहाल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी लगातार अपना अभियान चला रही है। विजयी भव कार्यक्रम के तहत पार्टी अध्यक्ष एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की उपस्थिति में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार सभाएं की जा रहीं हैं और अब तक गेजिंग, सोरेंग, पाकिम, नामची एवं गंगटोक जिलों के समष्टियों में यह संपन्न हो चुका है। इन कार्यक्रमों में एसकेएम को लोगों का अपार समर्थन भी मिला है।

दहाल ने कहा, आगामी चुनाव में सभी 32 सीटों पर एसकेएम पार्टी की जीत सुनिश्चित देख कर राज्य के सभी विपक्षी दलों में छटपटाहट है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग द्वारा पिछले पांच वर्षों में राज्य और जनता के हित में किए गए कार्यों को देख कर लोगों द्वारा फिर बहुमत से एसकेएम सरकार बनाने में समर्थन को देख कर एसडीएफ अध्यक्ष पवन चामलिंग ने अब अनेकों असंभव वादे करके लोगों को धोखा देने का अभियान शुरू किया है। इससे साबित होता है कि एसकेएम के विजयी भव: कार्यक्रम ने एसडीएफ के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के होश उड़ा दिए हैं।

एसकेएम प्रचार नेता ने आगे कहा कि पिछली सरकार चुनाव छोडक़र केवल सम्मेलन आयोजित कर झूठे आवंटन बांटती थी। ऐसे में अब अपनी सरकार में किए गए कार्यों को विजयी भव: कार्यक्रम के मंच से पार्टी अध्यक्ष द्वारा स्वयं लोगों को अवगत कराने से विपक्षी दलों के नेता डरे हुए हैं और इन बातों को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, वास्तविकता यह है कि अब एसडीएफ समेत विपक्षी दलों से लोगों का भरोसा उठ गया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics