sidebar advertisement

सत्ताधारी दल के बेलगाम व्यवहार से पहाड़वासियों में असुरक्षा की भावना : गौतम

दार्जिलिंग : हाम्रो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम ने जीटीए प्रमुख अनित थापा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि जीटीए में तीन साल सत्ता में रहने के बाद यह बताना कि बालाबास पुल सरकार द्वारा बनाया जाने वाला कार्य है, पहाड़ वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गौतम ने कहा, कल सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनित थापा ने हाम्रो पार्टी और इसके अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स का नाम लिये बिना कई तरह के आरोप लगाये। उन्होंने सिंगताम चाय बागान के फेदी बालाबास नदी पर अजय एडवर्ड्स की परिकल्पना में बने पुल पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये सभी मामले सरकारी क्षेत्राधिकार में हैं।

उन्होंने कहा, लोकतंत्र में हर कोई अपना पक्ष रख सकता है, लेकिन किसी भी मुद्दे की सीमाएं होती हैं। यह सोचना उचित नहीं है कि हमने जो किया वह चमत्कार है और दूसरों ने जो किया वह बलात्कार है। गौरतलब है कि कल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कहा कि यह पुल बनाना सरकार का मामला है, निर्माण कार्य के लिए इंजीनियर हैं और इसके नियम हैं। लेकिन इसके बावजूद हाम्रो पार्टी नेता ने बड़ा बनने के लिए यह कार्य किया।

इस पर, हाम्रो पार्टी के प्रवक्ता ने आज कहा कि जीटीए चुनाव के तीन साल बाद आपको पता चला कि यह कार्य सरकार द्वारा किया जाना चाहिए? यह पहाड़ वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दार्जिलिंग दौरे के बाद जीटीए की सत्ता में रहने वाले लोगों को यह पता चला है कि बालाबास ब्रिज का निर्माण उनका मामला है। लेकिन, सिंगताम चाय बागान और आसपास के इलाके के लोग बालाबास ब्रिज के निर्माण के लिए काम कर रहे थे, तो क्या आपको जानकारी नहीं हुई?

गौतम ने आगे कहा कि यदि आप वास्तव में पहाड़ वासियों के प्रति गंभीर हैं और आपको विश्वास है कि जीटीए सरकार सब कुछ कर सकती है, तो तिस्ता बाढ़ आपदा के 13 महीनों बाद भी पीड़ितों की समस्या का समाधान क्‍यों नहीं हुआ है? उन्होंने कहा, बालाबास ब्रिज का निर्माण अजय एडवर्ड्स की परिकल्पना थी लेकिन स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में अपना श्रम दान दिया है। जीटीए सरकार निर्माण कार्य रोकने में सक्षम हो सकती है, लेकिन उसके पास निर्माण करने की क्षमता नहीं है। वास्तविकता यह है कि पहाड़ में सत्ताधारी दल के बेलगाम व्यवहार से सभी पहाड़वासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics