कोलकाता । IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण मैच एक घंटा 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ और इसे 16-16 ओवर का कर दिया गया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेंकटेश अय्यर की 21 गेंद में 42 रन की मदद से केकेआर ने 157 रन बनाए। मुंबई ने 5 ओवर में 59 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद भी 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी।
इस जीत से केकेआर के 18 पॉइंट हो गए हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। वेंकटेश अय्यर ने हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए केकेआर को सत्र की सबसे खराब शुरुआत से उबारा। बायें हाथ के बल्लेबाज की पारी का मुख्य आकर्षण उनका जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर जवाबी हमला करने का तरीका था जिन पर उन्होंने एक छक्का और दो चौके जड़े। ऊंगली की चोट के कारण 11 मैच नहीं खेलने वाले उपकप्तान नीतीश राणा (23 गेंद में 33 रन) ने रन आउट होने से पहले अय्यर के साथ 24 गेंद में 37 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी बनायी।
मुंबई ने लेग स्पिनर पीयूष चावला की मदद से वापसी की। उन्होंने वेकेंटेश अय्यर और आंद्रे रसेल के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। रसेल ने 14 गेंद 24 रन बनाए। शहर में लगातार बारिश के कारण तीन दिनों तक पिच कवर से ढकी रही। केकेआर ने सत्र की सबसे खराब शुरुआत की और अपने दोनों सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (06) और सुनील नरेन (0) के विकेट सात गेंद के अंदर गंवा दिये। बुमराह और चावला ने मुंबई के लिए दो-दो विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस को सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन उनके अलावा सभी बल्लेबाज जूझते रहे। ईशान ने 22 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 19 रन बनाने के लिए 24 तो सूर्यकुमार यादव ने 11 रन बनाने के लिए 14 गेंदें खेलीं। हार्दिक पंड्या ने दो, नेहाल वढेरा ने 3 रन बनाए तो टिम डेविड का खाता नहीं खुला। तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 32 जबकि नमन धीर ने 6 गेंदों पर 17 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक ले जाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे।
आखिरी दो ओवर में मुंबई को 41 रनों की जरूरत थी। नमन और तिलक ने रसेल के खिलाफ 15वें ओवर में 19 रन बनाए। लेकिन आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नमन आउट हो गए। फिर तीसरी गेंद पर हर्षित राणा ने तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई की हार पक्की कर दी। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। नरेन ने अपने तीन ओवर में 21 रन दिए। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: