sidebar advertisement

PM Modi के रोड शो में लोगों ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

पटना, 12 मई । लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री Narendra Modi ने रविवार को पटना में रोड शो किया। इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ। पीएम मोदी के लिए शंख बजाए गए और आरती उतारी गई। फिर मन्त्रोच्चार के जरिए उनका स्वागत किया गया।

पटना के भट्‌टाचार्य मोड़ से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ जो पीर मोहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास निकलकर उद्योग भवन पर खत्म हो गया। पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारंपरिक पोशाक में शामिल हुईं और प्रधानमंत्री की आरती उतारी।

दो किमी लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवा रंग की गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना साहेब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहें।

पीएम मोदी के रोड शो में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों अभिनंदन किया। लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में जय श्री राम के नारे भी लगाए।

दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम महिला से वो पोस्टर लेना चाह रहे थे, उनकी तरफ इशारा भी किया, लेकिन एसपीजी सुरक्षा के कारण वो पोस्टर नहीं ले पाए और काफिला आगे बढ़ गया।

पीएम मोदी का रोड शो करीब 2 किलोमीटर लंबा था, जो 2 घंटे में पूरा हुआ। रोड शो के दौरान पीएम की सुरक्षा में 3000 पुलिस कर्मी, पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही एसपीजी और एनएसजी कमांडो तैनात किए गए थे।

पीएम मोदी के रोड शो को देखने आए लोगों के हाथ में फूल, पानी का बोतल या कोई भी सामान रखने पर प्रशासन की ओर से मनाही थी। इस रोड शो के दौरान पीएम पटना जिले के 2 लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र के वोटरों को साधा।

रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी कारगिल चौक पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजभवन के रवाना हो गए। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics