sidebar advertisement

आने वाला चुनाव केवल एक औपचारिकता है : इंद्रहांग सुब्‍बा

  • पिछली सरकार के कार्य से करें सकारात्‍मक तुलना : मंत्री शर्मा
  • मुख्‍यमंत्री ने सभी जाति धर्म के लिए किया समान काम : जैकब खालिंग

गेजिंग । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की समष्टि स्तरीय संगठनात्मक सभा आज 4-गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के गेजिंग आठ माइल में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद एवं विद्यार्थी प्रकोष्ठ के मुख्य संयोजक इंद्रहांग सुब्बा के साथ मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक लोक नाथ शर्मा, मंत्री भीमहांग सुब्बा, पार्टी प्रवक्ता व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष पवित्र मानव, गेजिंग सोरेंग प्रभारी उपाध्यक्ष आरबी सुब्बा, गेजिंग जिला प्रभारी उपाध्यक्ष एनबी दहाल, सोरेंग प्रभारी उपाध्यक्ष डीबी गुरुंग के अलावा विभिन्न वार्डों-संस्थानों के सलाहकार अध्यक्ष गण, गेजिंग नगर पंचायत, जिला व ग्राम पंचायत और एसकेएम पार्टी के केंद्रीय, जिला, समष्टि, ब्लॉक, वार्ड स्तरीय समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा संसद इंद्रहांग सुब्बा ने कहा कि हमारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने मरते हुए सिक्किम को बचाया है, उन्होंने कहा कि इसे किसी को सुधारने और बचाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, युवोन्मुखी, कृषि जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने में सफल रही है। ऐसे में उन्होंने 2024 के चुनावों में सत्ताधारी दल की जीत को सुनिश्चित बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव केवल एक औपचारिकता है।

वहीं, सभा में मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा ने वर्तमान सरकार द्वारा गेजिंग बर्मेक क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि क्षेत्र में जो काम हुआ है वह पिछले 25 वर्षों में नहीं हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के संबंध में बताया कि गेजिंग जिला अस्पताल का कार्य पूरा हो चुका है, जहां प्रशासनिक भवन के साथ-साथ विभिन्न अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं। वहीं, गेजिंग बाजार में बहुप्रतीक्षित पेयजल व्यवस्था, सीवरज, पुलिस स्टेशन, 80 आवास आदि का निर्माण काम भी युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवियों को सकारात्मक तुलना करने में सक्षम होना चाहिए, तभी जिला राज्य आगे बढ़ सकता है। केवल मुख्यमंत्री और मंत्री के भरोसे विकास संभव नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की सहायता और उनके समर्थन की आवश्यकता है।

इसके साथ ही मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा समूचे राज्य में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा क्षेत्र में जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की 50 सीटें आरक्षित करने के साथ कई जनहितैषी योजनाएं लाईं गईं हैं। बेदुंग स्कूल एवं रेथांग स्कूल भवनों एवं खेल मैदानों का निर्माण, लगभग 75 करोड़ की लागत से लेग्शेप श्री किरातेश्वर शिवालय मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि ढेरों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि बाजार के नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झोरों का निर्माण किया जा रहा है और थाती में गेजिंग बाजार टैक्सी स्टैंड का निर्माण भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

इसी तरह अन्य उल्लेखनीय विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मंत्री शर्मा ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान सरकार गांव आधारित सरकार है और इसका प्रमुख लक्ष्य ग्रामीण लोगों का आर्थिक विकास करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस गति से इस इलाके का विकास हुआ है वह भविष्य में इतिहास बन जाएगा।

वहीं, सभा में पार्टी प्रवक्ता जैकब खालिंग ने कहा कि कोविड महामारी जैसी अभूतपूर्व परिस्थिति के बावजूद वर्तमान सरकार ने ढेरों ऐसे कार्य किए हैं जो पिछली सरकार के 25 वर्षों में नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सभी जाति, धर्म और वर्ग के साथ समान रूप से काम करने वाले व्यक्ति हैं। ऐसे में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अब ‘मुमकिन है’ के नारे के साथ गांव-गांव जाने को कहा। साथ ही उन्होंने चुनाव में एसकेएम द्वारा सभी 32 सीटें जीतने का दावा किया और स्थानीय विधायक एवं मंत्री लोक नाथ शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में गेजिंग बर्मेक में बहुत काम हुए हैं।

इसी तरह, सभा में प्रभारी संगठन उपाध्यक्ष के अलावा पूर्व मंत्री जीएम गुरुंग, सेरेंग जिला उपाध्यक्ष प्रभारी डीबी गुरुंग नारी संयोजिका कमला शर्मा समेत अन्य ने भी संबोधित किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics