sidebar advertisement

पत्र लिखने की आदत करें विकसित : मंत्री लेप्‍चा

  • जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘गान्तोकपेक्स-2024’ का उद्घाटन

गंगटोक । भारतीय डाक के गंगटोक कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘गान्तोकपेक्स-2024’ आज स्थानीय सर ताशी नामग्याल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुई। राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुंगा नीमा लेप्चा ने भारतीय डाक सेवा के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सूचना-तकनीक के इस दौर में लोगों द्वारा पत्र लिखने की कला को भूलने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, पत्र लेखन के अप्रचलन होने के इस दौर में एक शौक के रूप में डाक टिकट संग्रह एक बच्चे को सदियों पुरानी डाक प्रणाली से परिचित कराता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में अयोध्या राम मंदिर पर लॉन्च किए गए स्मारक डाक टिकटों पर बोलते हुए मंत्री ने उसकी कला की सराहना की और कहा कि टिकट देखने पर उसमें पवित्र सरयू नदी की मिट्टी और पानी का सार प्राप्त होता है।

मंत्री ने आगे कहा कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डालने वाले 88 डाक टिकट शामिल होंगे। इसमें दुनिया का पहला टिकट ‘पेनी ब्लैक’ और देश का पहला टिकट ‘साइन्डे डॉक’ भी हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, महात्मा गांधी और अयोध्या राम मंदिर पर डाक टिकट जोर दिया गया है। इस दौरान, उन्होंने ने मैंगलोर और दिल्ली स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग का उदाहरण दिया जहां के छात्र डाक टिकट संग्रह को एक गंभीर अभ्यास के रूप में लेते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से पत्र लिखने की आदत विकसित करने का भी आग्रह किया।

इससे पहले, सिक्किम के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे ने अपने स्वागत भाषण में सभी, विशेषकर छात्रों से प्रदर्शनी में भाग लेने और फिलैटली के बारे में जानने का आग्रह किया। वहीं, सिक्किम के डाक उपाधीक्षक रबी लामा ने भी भारतीय डाक प्रणाली के भविष्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रदर्शनी के लिए वरिष्ठ जूरी के रूप में फिलाटेलिक कांग्रेस ऑफ इंडिया की गवर्निंग काउंसिल के निर्वाचित अध्यक्ष मधुकर देवगवांका और समाज कल्याण सचिव श्रीमती सारिका प्रधान भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics