गेजिंग । जिले के गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के लेगशिप मैदान में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे उत्साह एवं देशभक्ति के साथ समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र विधायक सह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक लोक नाथ शर्मा मुख्य अतिथि थे।
समारोह में बागवानी निदेशक राजेन थापा, कृषि व बागवानी विभाग के चीफ अकाउंटेंट जेबी कार्की, ही-मार्टम बीडीओ कैलाश गुरुंग, सिक्किम मिल्क यूनियन के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष यम कुमार शर्मा, गेजिंग जिलाध्यक्ष अम बहादुर लिंबू, आयोजन समिति के अध्यक्ष गंगा राम भट्टाराई के साथ विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा परेड की गई। वहीं, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्तिपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में एक आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र विधायक शर्मा ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात लोगों के निरंतर प्रयास तथा आकांक्षाओं के कारण ही देश विकास की ओर अग्रसर हो सका। इसी प्रकार उन्होंने देश के सर्वांगीण विकास को अनुभव करने तथा उसे अपनाने में गहरी रुचि रखने पर जोर दिया।
इसके साथ ही, विधायक ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की दूरदर्शी सोच तथा राज्य एवं राज्य वासियों के लिए उनके अनथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न पहलों एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में किए गए बर्मेक में मेधावी कौशल विश्वविद्यालय, मार्तम में नौमाती धरोहर केंद्र, लेगशिप मंदिर में गंगा आरती और कई अन्य विकासात्मक पहलों पर जोर दिया। ऐसे में उन्होंने उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने “भारत का निर्माण, सिक्किम का निर्माण” पहल में निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
वहीं, समारोह में खेले गए पुरुषों के ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रुम्बुक एफसी ने नंबू वेटरन्स को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप जीत ली। इसके साथ ही समारोह समिति द्वारा मुख्य अतिथि के साथ निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कई शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया। इसमें मध्य ओमचुंग की श्रीमती प्रणिता दहाल को सर्वश्रेष्ठ कृषि पद्धतियों और मेयोंग बस्ती की चुनू राई को सफलतापूर्वक पायलट प्रशिक्षण पूरा करने के लिए सम्मानित किया गय। इसके साथ, पेशेवर फुटबॉलर विकास जैरू, रुंगदु-बर्थांग की किक बॉक्सर अंजलि सुब्बा और विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों को मेधावी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं के फाइनल विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: