sidebar advertisement

आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य में डाक सेवा की भूमिका महत्वपूर्ण : राज्‍यपाल

राज्‍यपाल ने उप-डाकघर का किया उद्घाटन

गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज न्यू एसटीएनएम सिच्‍छे में आयोजित एक कार्यक्रम में नए स्थानांतरित सिच्‍चेगांव उप-डाकघर का रिबन काट कर उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में एक पट्टिका का अनावरण भी किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने आजादी के बाद से देश के डाक नेटवर्क के उल्लेखनीय विकास पर प्रकाश डालते हुए आर्थिक-सामाजिक परिदृश्य में डाक सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में संचार, सामाजिक एकजुटता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में डाक घरों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए पारंपरिक पत्र वितरण से परे इनकी विस्तृत भूमिका को पहचानते हुए डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने डाकघर की जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के साथ ई-कॉमर्स लेनदेन और सरकारी सेवाओं को सुविधाजनक बनाने, डिजिटल दायरे में डाक सेवाओं के एकीकरण की सराहना की।

इस दौरान, राज्यपाल ने गंगटोक प्रधान डाकघर में डाकघर निर्यात केंद्र और पार्सल पैकेजिंग यूनिट की स्थापना सहित अन्य डाक बुनियादी ढांचे एवं सेवाओं को बढ़ाने में पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल अखिलेश पांडे के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने तेमी ऑर्गेनिक चाय जैसे उत्पादों के निर्यात पर संतोष व्यक्त किया और वैश्विक स्तर पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने में डाक सेवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने ‘हाम्रो संकल्प: विकसित भारत पुष्पित सिक्किम’ की स्मृति में एक विशेष कवर का भी अनावरण किया।

कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल अखिलेश पांडे ने अपने स्वागत भाषण में डाकघर द्वारा डिजिटलीकरण से लेकर बैंकिंग और बीमा जैसी आवश्यक सेवाओं के प्रावधान तक की गई परिवर्तनकारी पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने चिकित्सा सहायता और वित्तीय योजना सहित विभिन्न जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान के रूप में भी डाकघर की भूमिका पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ पोस्ट मास्टर रीमा लेप्चा ने कई जमाकर्ताओं को नई पासबुक का वितरण किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics