नामची । मैं चुनाव के दौरान आपका समय बर्बाद करने नहीं आई हूं। मैं आपका स्वागत और धन्यवाद करने आई हूं। यह बात एसकेएम पार्टी के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) की पत्नी कृष्णा कुमारी राई ने कही।
गौरतलब है कि SKM अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) की पत्नी कृष्णा कुमारी राई नामची-सिंगीथांग चुनाव में एसकेएम पार्टी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने आज से अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है।
आज उन्होंने नामची के बिजनेस क्लास के साथ बैठक की। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी के प्रभारी के तौर पर पांच साल तक काम करने के लिए गणेश राई की सराहना की। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए कि जनता के आशीर्वाद से वह उम्मीदवार बन सकीं, उन्होंने निर्वाचित होने के बाद जनता के लिए काम करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कभी मुझसे कोई अनदेखी हुई हो लेकिन पार्टी ने आत तक किसी की अनदेखी नहीं की है। उन्होंने कहा कि इसलिए टेबल लैंप का चुनाव चिह्न पूरे सिक्किम के लोगों का चिह्न है। उन्होंने कहा कि एसकेएम सरकार समावेशी राजनीति कर रही है और एसकेएम किसी भी क्षेत्र या लोगों को अलग किए बिना काम कर रही है। उन्होंने पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी जनता के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर काम कर रही है।
यह उल्लेख करते हुए कि एसकेएम पार्टी महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है, उन्होंने कहा कि एसकेएम का उद्देश्य लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने व्यवसायियों की मांगों को पूरा करने का भी वादा किया। इस अवसर पर नामची नगर परिषद के अध्यक्ष गणेश राई, एसकेएम पार्टी नामची जिला स्तरीय उपाध्यक्ष प्रभारी सतीश चंद्र राई, प्रभारी महासचिव एसजे लेप्चा, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
#anugamini
No Comments: