नामची । आसन्न चुनावों की तैयारियों के संबंध में आज नामची जिला जनरल ऑब्जर्वर अमरनाथ उपाध्याय और पुलिस ऑब्जर्वर भाग्यश्री नवाताके ने संयुक्त रूप से डीएसी में जिला चुनाव अधिकारी और संबंधित नोडल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
जानकारी के अनुसार, बैठक में जिले की सभी सात विधानसभा सीटों के लिए संचार योजना, चुनाव अधिकारियों के प्रशिक्षण, निगरानी टीमों की तैनाती, फ्लाइंग स्क्वायड और अन्य मैन पावर एवं वाहनों की तैनाती, ईवीएम प्रबंधन, व्यय निगरानी की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान, अमरनाथ उपाध्याय ने नोडल अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के प्रभावी एवं सुचारू संचालन हेतु मतदान कर्मियों के लिए मतदान सामग्री एवं प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्पाद विभाग द्वारा की गई गश्त और शराब की जब्ती के बारे में भी जानकारी लेते हुए नोडल अधिकारी को दैनिक जब्ती और डीईओ कार्यालय को गतिविधि रिपोर्ट देने को कहा। इसके साथ ही व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी गतिविधियों के संबंध में उन्होंने मतदाताओं में चुनाव के महत्व के बारे में व्यापक जागरुकता हेतु संचार के प्रभावी तरीके अपनाने का भी निर्देश दिया।
वहीं, भाग्यश्री नवाताके ने अधिकारियों से हिंसा मुक्त चुनाव के लिए संवेदनशील मतदान क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों और आवश्यक सामग्रियों की उचित योजना और तैनाती सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस पर डीईओ सह जिला कलेक्टर श्रीमती अन्नपूर्णा आले ने ऑब्जर्वरों को सूचित किया कि वे चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी चुनाव मामले में कमी को तुरंत संबोधित किया जाएगा। इसके बाद, जनरल और पुलिस ऑब्जर्वरों ने नामची एसएसपी, एडीसी और अन्य नोडल अधिकारियों के साथ कामरांग स्थित नामची गवर्नमेंट कॉलेज में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: