गंगटोक, 19 सितम्बर । सिक्किम क्रिश्चियन स्पोर्ट्स कमिटी के तत्वावधान में आज स्थानीय पालजोर स्टेडियम में इंटर-चर्च फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसके उद्घाटन अवसर पर सिक्किम सरकार के कृषि एवं बागवानी मंत्री लोकनाथ नेपाल मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिता का समापन एक अक्टूबर को होगा।
आयोजन समिति के महासचिव एंड्रयू छेत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में सिक्किम के अलावा दार्जिलिंग और कालिम्पोंग की कुल 38 टीमों ने भाग लिया है। इन टीमों में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन एथलीट भी हैं। उनके अनुसार, स्वस्थ जीवन हेतु खेलों के बढ़ावे के उद्देश्य के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
वहीं, इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्य अतिथि मंत्री लोकनाथ नेपाल ने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों के बीच भाईचारा कायम बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में सभी जाति, वर्ग और धर्म को प्रोत्साहित करने एवं सभी को समान प्यार और सम्मान देने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से चर्च के युवाओं को भी खेलने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा जिससे और अच्छे खिलाड़ी तैयार करने का अवसर प्राप्त होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता के शुरुआती दिन आज एजी डायनमो तादोंग और एचएफसी मामथांग के बीच खेला गया पहला मैच काफी दिलचस्प रहा। एजी डायनामो ने 1 के मुकाबले 2 गोल से मैच जीत लिया। इसी तरह बेथलहम चर्च गंगटोक और कोपीबारी बैपटिस्ट चर्च के बीच खेला गया दूसरा मैच बेथलहम चर्च ने 1 के मुकाबले 4 गोल से जीत लिया।
No Comments: