गंगटोक, 19 सितम्बर । विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य पर सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा एक से 17 सितंबर तक ‘विश्व रोगी सुरक्षा पखवाड़ा’ मनाया गया। इस दौरान राज्य सरकार के क्वालिटी एश्यारेंस विभाग द्वारा रोगी सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें इस वर्ष की थीम ‘रोगी सुरक्षा हेतु मरीजों को शामिल करना’ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम, प्रशिक्षण, घर आधारित देखभाल आदि शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में एसटीएनएम अस्पताल, चार जिला अस्पताल, दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 24 एचडब्ल्यूसी-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 179 एचडब्ल्यूसी-उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 212 स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों ने सक्रियता से भाग लिया। राज्य सरकार ने वर्ष 2023-24 से राज्य में रोगी सुरक्षा गतिविधि की सटीक स्थिति जानने हेतु जिला अस्पतालों और एसटीएनएम अस्पताल का आकलन करने के लिए एनएचएसआरसी द्वारा विकसित और प्रदान की गई सकुशल चेकलिस्ट का उपयोग किया है।
उल्लेखनीय है कि गत 15 सितंबर को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर के स्टीन ऑडिटोरियम में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र द्वारा विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने हेतु एक राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सिक्किम सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। राज्य की ओर से इसमें स्वास्थ्य व परिवार कल्याण निदेशक डॉ. बैरून सुब्बा ने भाग लिया और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
No Comments: