sidebar advertisement

सोरेंग में नाथुला के लिए परमिट केंद्र का शुभारंभ

सोरेंग । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang के मार्गदर्शन में सोरेंग जिला पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आज स्थानीय पर्यटक सूचना केंद्र में नाथुला परमिट लॉन्च कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिनचेनपोंग विधायक एरुंग तेनजिंग लेप्चा के साथ पंचायत सदस्यगण, डीसी धीरज सुबेदी, एसपी नहकुल प्रधान, एडीसी (विकास) गायस पेगा, एसडीएम सनी खरेल, पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के सहायक निदेशक सुभाष राई, ड्राइवर एसोसिएशन अध्यक्ष भरत छेत्री और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने इस पहल को प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए इसे परमिट प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के साथ ही जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने में भी मददगार बताया। साथ ही उन्होंने इस पहल के उचित क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर देते हुए पर्यटन विभाग, ट्रैवल एजेंसियों और विभिन्न हितधारकों के बीच समन्वय का आह्वान किया। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने में अभिनव दृष्टिकोणों को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने जिले में युवा उद्यमियों को प्रेरित करने के लिए “सोरेंग में पर्यटन” नामक एक पॉडकास्ट शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि “शांति और प्रकृति” पश्चिमी जिले की प्रमुख पेशकश हैं, उन्होंने टीम सोरेंग से जिले को राज्य में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए।

कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए डीसी ने जिले में परमिट सुविधाओं के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने पंजीकरण के संबंध में कहा कि यह लाभ केवल पंजीकृत एजेंसियों को ही प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने नाथुला परमिट जारी करने से संबंधित कुछ नियमों पर भी प्रकाश डाला। उनके साथ ही पर्यटन व नागरिक उड्डयन एडी ने बताया कि पर्यटक सूचना केंद्र पर्यटकों को एक वर्ष के लिए नाथुला परमिट उपलब्ध कराएगा, बशर्ते कि जिले में ठहरने के उचित दस्तावेज और बिल वाउचर पर्यटक सूचना केंद्र में दिखाए जाएं। उन्होंने परमिट सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पर्यटन विभाग के तहत पर्यटक सूचना केंद्र में होटल, होमस्टे और रेस्तरां के पंजीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रतिदिन चार और दो पहिया सहित कुल 50 वाहनों को परमिट जारी किये जाएंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics