Hissey Choda Sherpa ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की एनडीए की प्रवेश परीक्षा

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दी बधाई

गंगटोक : बेहतरीन उपलब्धि हासिल करते हुए सिक्किम के 17 वर्षीय हिस्से छोडा शेरपा ने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। हिस्से छोडा शेरपा ने अखिल भारतीय स्तर पर 187वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने बधाई दी है।

रेनॉक अरिटार के निवासी तथा वर्तमान में गंगटोक में रहने वाले हिस्से करम दावा शेरपा  और पेडेन शेरपा  के पुत्र हैं हिस्से छोडा शेरपा । उन्होंने हाल ही में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल से पीसीएम स्ट्रीम में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। इससे पहले, उन्होंने ताशी नामग्याल अकादमी (टीएनए), गंगटोक से दसवीं कक्षा तक की अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा पूरी की। हिस्से ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि मैं हमेशा से सेना में शामिल होकर अपने देश की सेवा करना चाहता था। मेरा यह सपना सच हो गया है और मैं बेहद खुश हूं।

इस उपलब्धि के साथ हिस्से अब औपचारिक प्रशिक्षण के लिए पुणे में एनडीए में जाएंगे और गर्व व सम्मान के साथ राष्ट्र की सेवा करने की अपनी यात्रा के अगले अध्याय में कदम रखेंगे। सिक्किम के रिनॉक के 17 वर्षीय दृढ़ निश्चयी हिस्से छोडा शेरपा  को पहली ही कोशिश में प्रतिष्ठित एनडीए प्रवेश परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल करने पर सीएम ने भी बधाई दी है। अपने संदेश में सीएम ने कहा है कि आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और देशभक्ति पूरे राज्य को गौरवान्वित करती है। एनडीए, पुणे में आपके प्रशिक्षण की शुरुआत के लिए आपको बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आप चमकते रहिए और सिक्किम के युवाओं को प्रेरित करते रहिए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics