खराब कनेक्टिविटी के कारण राज्य से मुंह मोड़ रहे पर्यटक
गंगटोक । समूचा देश जहां गर्मी से तप रहा है, वहीं सिक्किम के ठंडे पहाड़ भी पर्यटकों को आकर्षित करने में विफल हो रहे हैं। बीते अप्रैल महीने में राजधानी गंगटोक में होटलों के कमरों की बुकिंग कुल क्षमता की करीब आधी ही रही है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में की तुलना में 25-30 फीसदी कम है।
गंगटोक के कई होटलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल में उनके कमरों की बुकिंग 45-57 प्रतिशत के बीच थी। उन्हीं होटलों में अप्रैल 2023 में बुकिंग दर 76-82 प्रतिशत के बीच रही थी। ऐसे में पर्यटन हितधारकों ने राज्य में पर्यटकों की कम संख्या के लिए कई कारण बताए हैं।
गंगटोक स्थित एक होटल व्यवसायी ने कहा, सबसे प्रमुख कारण राजमार्ग का बार-बार बंद होना और सिलीगुड़ी और गंगटोक के बीच खराब कनेक्टिविटी है। इसी 6 से 9 मई तक एनएच 10, जो सिक्किम को बाहरी दुनिया से जोड़ने वाली लाइफ लाइन है, कालिम्पोंग जिले में रविझोरा और गेलखोला के बीच सड़क रखरखाव कार्य के लिए बंद था। ऐसे बंद के दौरान वाहनों को सिलीगुड़ी से गंगटोक तक पहुंचने के लिए लंबे घुमावदार वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ता है।
वहीं, एक ट्रैवल एजेंट ने बताया कि सिक्किम की यात्रा की लागत पिछले कुछ वर्षों से बहुत अधिक हुई है। कनेक्टिविटी की कमी के अलावा, कई लोग यह भी मानते हैं कि पिछले साल उत्तर सिक्किम में ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड के कारण हुई भारी तबाही अभी भी हिमालयी राज्य में पर्यटन को प्रभावित कर रही है।
गौरतलब है कि उत्तर सिक्किम की प्राकृतिक आपदा के बाद से 17500 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोकप्रिय गुरुडोंगमार झील का प्रवेश द्वार और अपनी खूबसूरत पहाडि़यों के लिए विख्यात लाचेन, अभी भी यात्रियों के लिए बंद है। हालांकि उत्तर सिक्किम के अन्य हिस्से जैसे लाचुंग और युमथांग घाटी खुले हैं, लेकिन वहां की यात्रा सुचारू नहीं है। ऐसे में पर्यटक यात्रा के दौरान खुद को इन क्षेत्रों में जाकर तनाव में नहीं रखना चाहते।
आंकड़े बताते हैं कि 2024 की शुरुआत से ही सिक्किम में होटल के कमरे की बुकिंग कम रही है। एक होटल व्यवसायी ने कहा, जनवरी से अप्रैल तक के तुलनात्मक आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 की तुलना में इस साल इन सभी महीनों में कमरे की बुकिंग में गिरावट आई है। वहीं, होटल लीज पर लेने वाले कई लोगों ने गंगटोक में अपनी प्रोपर्टियां भी छोड़ दी हैं।
गंगटोक में एक होटल लीज को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला करने वाले एक होटल व्यवसायी ने बताया कि कम ग्राहक संख्या के कारण गंगटोक में बड़ी संपत्तियों को बनाए रखना कठिन होता जा रहा है। जिन लोगों ने कुछ संपत्तियां ली हैं, वे उन्हें इस उम्मीद से अपने पास रखे हुए हैं कि एक अच्छे सीजन में उनके खर्चों की भरपाई हो जाएगी। वहीं, गंगटोक में कई ऐसे होटल हैं जिन्हें लीज के लिए खरीदार नहीं मिल रहे हैं।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल दार्जिलिंग में पर्यटकों की अच्छी संख्या देखी जा रही है। बहरहाल, पर्यटन एवं यात्रा उद्योग से जुड़े कई लोगों को उम्मीद है कि सिक्किम के लिए रेलवे लाइन, जो संभवत: अगले साल खुल जाएगी, इस क्षेत्र को बढ़ावा देगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: