नामची । आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों के तहत देशव्यापी ‘संपूर्णता अभियान’ का आज नामची के किसान बाजार में शुभारंभ हुआ। इसमें नामची डीसी अनुपा तामलिंग, एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे, नीति आयोग के समन्वयक डॉ. दर्पजीत सेनगुप्ता के साथ जीपीयू प्रमुख, बीएलओ, किसान, आशा कार्यकर्ता, एसएचजी और अन्य हितधारक मौजूद थे।
इस अवसर पर डीसी अनुपा तामलिंग ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रमों के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि समूचे देश में आकांक्षी जिला/ब्लॉक में नामची जिले का भी चुनाव किया गया है। ऐसे में उन्होंने इसके लक्ष्यों को पूरा करने में सामूहिक रूप से कार्य करने की अपील की और जिले के विकास में प्रत्येक हितधारक की भूमिका और जिम्मेदारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह संपूर्णता अभियान तीन महीने का है जो 30 सितंबर को समाप्त होगा। ऐसे में, उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारियां लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान, एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे ने एबीपी के छह प्रमुख संकेतकों के बारे में बताया जिन्हें अगली तिमाही के अंदर हासिल करने की जरूरत है। इसके तहत उन्होंने एएनसी पंजीकरण के प्रतिशत, लक्षित आबादी में मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं द्वारा पूरक पोषक आहार का नियमित सेवन, जन्म से बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम, फसलों का बीमा, स्वास्थ्य कार्ड और ब्लॉक में कुल एसएचजी के लिए रिवॉल्विंग फंड के बारे में बताया।
वहीं, नीति आयोग के समन्वयक डॉ सेनगुप्ता ने आकांक्षी द्ब्रलॉक कार्यक्रम के तहत रणनीतियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिले और ब्लॉक छह संकेतकों को पूरा करने और हर महीने इसकी प्रगति को ट्रैक करने के लिए तीन महीने की कार्य योजना विकसित करेंगे। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न ब्लॉकों और जिलों के विकास हेतु 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एबीपी का शुभारंभ किया गया था।
इससे पहले, योगराज प्रधान ने नामथांग कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित मिट्टी प्रयोगशाला के बारे में बताया। इसी प्रकार डॉ नाशन ने केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को और अधिक जानकारी पूर्ण बनाने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच सह जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: