sidebar advertisement

विधायक बस्‍नेत ने जिलाधिकारी के साथ सड़क कार्यों का किया निरीक्षण

पाकिम । सिक्किम के शिक्षा, खेल व युवा मामले तथा विधि मंत्री सह नामचेबुंग के विधायक राजू बस्‍नेत ने आज जिला कलेक्टर अगवाणे रोहन रमेश के साथ रानीपुल-पाकिम राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अ़सम लिंजे में जारी सड़‍क कार्यों का व्यापक संयुक्त निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण टीम में सड़क व पुल विभाग के एसई, डीएफओ, जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग के डीई, एनएचआईडीसीएल महाप्रबंधक समेत अन्य विभागीय अभियंता एवं अधिकारी शामिल थे। वहीं, इस दौरान एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा, पाकिम एसडीएम डाक मान सुब्बा के अलावा पंचायत, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं इंजीनियर भी मौजूद थे।

आज के संयुक्त सर्वेक्षण का पहला पड़ाव सेठीपूल-रानीपूल से अहो किसान स्कूल तक किया गया, जहां टीम को पुल निर्माण में देरी, दीवार की क्षति तथा धंसती सडक़ें जैसी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई। इस पर, मंत्री बस्‍नेत ने जारी कार्यों में लगे मैनपावर की जानकारी लेते हुए एनएचआईडीसीएल अधिकारियों को युद्धस्तर पर परियोजना पूरा करने निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने सरमसा गार्डन के आसपास के क्षेत्रों के रखरखाव कार्य का उल्लेख किया और किसी भी आपदा से बचने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सड़कों को डूबने से बचाने के लिए एक सुरक्षात्मक दीवार बनाने का आग्रह किया।

इसके बाद, आगे के सर्वेक्षण में टीम ने अहो-मांगखिम से अंधेरी तक के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पाया कि निर्माण के कारण पानी के बहाव वाले चैनल बाधित होने से आसपास के क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके समाधान हेतु एनएचआईडीसीएल अधिकारियों ने पंचायतों और राज्य अधिकारियों की मदद से एक सर्वेक्षण के माध्यम से क्रॉस-ड्रेनेज की पहचान करने और जल्द से जल्द सही चैनल तक पानी पहुंचाने पर सहमति व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान, यह भी पता चला कि अहो से मंगखिम की ओर एसपीडब्ल्यूडी सड़क अवरुद्ध है, जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मशीनों के द्वारा सड़कों की सफाई एवं यातायात बहाली की दिशा में काम करने की सलाह दी। इसके साथ ही डीसी ने आपदा प्रबंधन कानून की धारा 34 का उल्लेख करते हुए 12 जुलाई तक सड़क को वाहनों के लिए योग्य बनाने का निर्देश दिया।

यहां से निरीक्षण टीम ने अंधेरी रोड का भी दौरा किया और क्षेत्र में सड़क निर्माण की जांच की। इससे आगे बढ़ते हुए निरीक्षण दल ने असम लिंग्जे में पास्टेंगा गौचरण से नोआपगांव पीएमजीएसवाई सड़क का भी दौरा किया, जहां मूसलाधार बारिश के कारण रिटेनिंग वॉल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहां विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार से पत्थर हटाने के लिए मजदूरों को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा भी निरीक्षण टीम ने आगे कई अन्य स्थानों का भी दौरा कर परिस्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही मंत्री बस्‍नेत ने सड़क व पुल विभाग को रोंग रोंग खोला और असम लिंग्जे-पाकिम एसपीडब्ल्यूडी सड़क के विभिन्न स्थानों पर भी स्थायी बहाली का अनुमान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics