गंगटोक । मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang ने धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती सरकार, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की स्वागत समिति की ओर से उनके गर्मजोशी भरे स्वागत पर प्रसन्नता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री 6 जुलाई को धर्मशाला में थेकचेन चोलिंग त्सुगलाखांग के प्रांगण में परम पावन 14वें दलाई लामा की 89वीं जयंती के अवसर पर सीटीए के आधिकारिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।
वे कुल्लू मनाली के कोली समुदाय और नेपाल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक प्रस्तुतियों से अभिभूत थे।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सचिव श्री छेग्याल द्रानी, गृह सचिव पाल्डेन धोंडुप, सूचना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध सचिव कर्मा चोयिंग के साथ-साथ अतिरिक्त सचिवों और प्रोटोकॉल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: