sidebar advertisement

बिहार में 1250 परिवारों के ईद-गिर्द घूमती है सियासत : प्रशांत किशोर

पटना । जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में परिवारवाद चरम पर है और इसका जीता-जागता उदाहरण सम्राट चौधरी हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी कांग्रेस, राजद और जदयू तीनों दलों में मंत्री रह चुके हैं और अब उनके बेटे भाजपा में उप-मुख्यमंत्री हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को भी कोई और नेता नहीं मिला इसलिए सम्राट चौधरी को उप-मुख्यमंत्री बना दिया गया।

प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां पिछले 20 सालों से सिर्फ 1200-1250 परिवारों का राज चल रहा है। यही लोग बार-बार विधायक और सांसद बनते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि इन परिवारों ने लोगों को यह यकीन दिला दिया है कि राजनीति में आने के लिए जाति या पैसा होना ज़रूरी है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये 1250 परिवार ही भाजपा, जदयू और राजद जैसी पार्टियों के नेता बारी-बारी से सत्ता का सुख भोगते हैं। उन्होंने सम्राट चौधरी का उदाहरण देते हुए कहा कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी जब कांग्रेस का राज था तब उसमें विधायक और मंत्री थे, उसके बाद लालू जी के राज में भी वह विधायक और मंत्री थे। उसके बाद लोगों ने लालू जी के जंगल राज को हटाया और नीतीश कुमार के हाथ में सत्ता दी पर हैरानी वाली बात यह है कि शकुनी जी नीतीश सरकार में भी विधायक और मंत्री बन गये। अब जब बिहार की राजनीति में भाजपा को कुछ ज्यादा सीटें मिलने लग गयी है तब उन्होंने भी शकुनी चौधरी के पुत्र सम्राट चौधरी को ही बिहार का उप-मुख्यमंत्री बनाया है। भाजपा को भी कोई ओर नेता नहीं मिला।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की हर विधानसभा में सिर्फ 4-5 परिवारों के लोग ही चुनाव लड़ते और जीतते हैं। प्रशांत किशोर के इस बयान से बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया है। विपक्षी दल प्रशांत किशोर के बयान का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी दल ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics