sidebar advertisement

गया पहुंचे CM नीतीश, बोले- पितृपक्ष मेला की तैयारियों में कोई कमी न रहे

गया । 17 सितंबर से शुरू होनेवाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचे। गया एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री फल्गु नदी के तट पर स्थित देवघाट से मानपुर बाइपास पुल तक बने विष्णुपद पाथ-वे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पितृपक्ष मेला क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उसके बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे। जहां विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा–अर्चना की।

पाथ वे का उद्घाटन हो जाने से पितृपक्ष में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। माड़नपुर बाईपास से बने पाथ वे से तीर्थयात्रियों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। बिना जाम में फंसे बाईपास से सीधा विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक पहुंचने में आसानी होगी। 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ वे का शुभारंभ किया गया है। एनएच 82 से विष्णुपद मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओ को 2 किमी पैदल दूरी तय करना पड़ता है। रास्ता संकीर्ण होने के कारण तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जाम की समस्या से तीर्थयात्रियों को निजात मिलेगा। पहुंच पथ के नीचे भूमिगत एकीकृत जल निकासी के लिए ड्रेनेज का भी निर्माण किया गया है। उक्त पहुंच पथ के निर्माण होने से सीताकुंड से मां सीतापथ होते हुए गया जी डैम तक, गया जी डैम से देवघाट होते हुए नवनिर्मित पहुंच पथ से माड़नपुर बायपास तक एक कॉरिडोर तैयार हो गया है।

मुख्यमंत्री गया समाहरणालय पहुंचे। मेला की तैयारियों का समीक्षा की। इस मौके पर सभी संबंधित अधिकारियों मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों को पितृपक्ष मेला को यादगार बनाने का निर्देश दिया। वहीं सीएम के कार्यक्रम में तब्दील कर दिया। गया समाहरणालय में समीक्षा बैठक के बाद गया एयरपोर्ट के लिए निकल गए। हालांकि, सीएम को सीताकुंड और बोधगया जाना था। लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

इन चारों स्थानों पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर डीएम डॉ त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने विष्णुपद मंदिर, देवघाट, गयाजी रबर डैम व देवघाट से बाइपास पुल तक बन रहे विष्णु पथ का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। हालांकि, इस दौरान डीएम का मुख्य फोकस विष्णुपथ पर रहा। विष्णुपथ का उद्घाटन करने को लेकर डीएम ने संबंधित एजेंसी व उनके अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए हैं। इधर, समाहरणालय के सभागार में मुख्यमंत्री की बैठक आयोजित को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार तैयारी पूरी कर ली गई है। समाहरणालय के साथ-साथ सभागार का रंगरोगन व उस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गया एयरपोर्ट से विष्णुपद मंदिर, समाहरणालय, सीताकुंड और बोधगया जाने वाले सड़क मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं पितृपक्ष मेला की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए संबंधित विभाग बीते दो माह से तैयारी में जुटे हैं। साथ ही पितृपक्ष मेला क्षेत्रों के दिवालों पर मिथिला पेंटिंग की गई है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics