मुजफ्फरपुर, 04 फरवरी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरा नीतिगत विरोध था। यह विरोध आज भी है। ये कहना है लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का। चिराग रविवार को मुजफ्फरपुर के भरतीपुर गांव में लोजपा नेता के यहां आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान चिराग पासवान को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए।
यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में दोबारा वापस लौटने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करने का फैसला मेरा नहीं.. बल्कि बीजेपी का था। हम एनडीए में शामिल हैं। उम्मीद है कि नीतीश कुमार एनडीए की विचारधारा पर खड़े उतरेंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि अभी मेरा पूरा फोकस अपनी पार्टी के विजन, बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर है। हमलोग इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। चिराग पासवान ने एनडीए की नई सरकार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार अब हमारे साथ में आ गए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए की जो विचारधारा पर खड़े उतरेंगे।
28 जनवरी को पटना में नीतीश के 9वें शपथ समारोह के दौरान चिराग ने उनके पैर छूए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था।
चिराग का मानना है कि वो बहुत धोखा खा चुके हैं, अब और नहीं खाएंगे। बीजेपी बड़ी पार्टी है, इसलिए वो सीटों को एडजस्ट कर सकती है, लेकिन अगर वो एलजेपी (रामविलास) की सीटों से कॉम्प्रोमाइज करेगी तो हमारे पास कोई स्पेस नहीं है। इसलिए अगर नीतीश कुमार आ रहे हैं, तो बीजेपी कॉम्प्रोमाइज करे न कि चिराग पासवान।
#anugamini
No Comments: