sidebar advertisement

वोट बैंक के लिए दोनों शहजादे माफियाओं को बढ़ावा देते हैं : पीएम मोदी

हमीरपुर , 17 मई । लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है। बाकी बचे तीन चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है। इसके लिए राजनीतिक दल भी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री Narendra Modi ने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला किया। पीएम मोदी ने हमीरपुर की चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह देश के महान नेता थे, उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया अखिलेश यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। लेकिन, माफिया की मौत पर उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने चले गए।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को हमीरपुर की चुनावी जनसभा में कहा कि कल्याण सिंह जी रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दी थी। अगर ये बाबूजी को श्रद्धांजलि देने जाते, तो इनका वोटबैंक नाराज हो जाता। वोटबैंक को खुश करने के लिए ये लोग क्या करते हैं? जब यूपी में एक माफिया की मौत होती है, तो उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है और पूरी कांग्रेस एक परिवार के सम्मान की रक्षा करने में लगी हुई है। लेकिन फिर भी, दो लड़कों की साझेदारी हर चुनाव में शुरू होती है क्योंकि सपा और कांग्रेस दोनों की अनुकूलता एक दूसरे से मेल खाती है क्योंकि दोनों समर्पित हैं परिवार के लिए, दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं, दोनों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देते हैं और सपा और कांग्रेस दोनों आतंकवादियों के प्रति समान रूप से सहानुभूति रखते हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे, अगर कहीं पर भी आप को इक्का-दुक्का ऐसे परिवार मिल जाएं, तो मेरी तरफ से आप उनका नाम-पता लेकर मुझे भेज दीजिए। बता देना, जब 4 जून को नई सरकार बनेगी, तो उन्हें नया घर मिलेगा। पिछली सरकारों में बुंदेलखंड ने बदहाली झेली। बूंद-बूंद पानी की किल्लत झेली। ट्रेन चलाने तक की नौबत आई। लेकिन, चुनौती से जो टकराता है, वही तो मोदी कहलाता है। जल जीवन मिशन से पानी पहुंच रहा है। मैं बुंदेलखंड के काम की रिपोर्ट लेता रहता हूं। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के इतिहास में नया अध्याय शुरू होगा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तथा उनके शहजादे राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें किसी ने बताया है कि चुनाव के बाद उनकी विदेश यात्रा के टिकट बुक हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड में किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया था। हम किसान सम्मान निधि, सस्ती यूरिया दे रहे हैं। गरीबों को निशुल्क राशन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा। हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बने। वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन, ये धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है। वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं। हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वो पटाखे बनाने के लिए नहीं है, मिसाइल बनाने के लिए है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics