sidebar advertisement

NDAके सामने कोई भी पार्टी नहीं : दिलीप जायसवाल

गया । बिहार के चार सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में गया जिले के बेलागंज विधानसभा सीट हॉट सीट बन गया है। पिछली आठ बार से बेलागंज विधानसभा सीट पर राजद का कब्जा रहा है। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से डाॅ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के चुनाव जीतने के बाद खाली हुआ है। हालांकि राजद ने जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ यादव को बेलागंज विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को चुनावी मैदान में उतारा है। एनडीए इस सीट को जीतने के लिए जमकर मेहनत कर रही है। एनडीए में एकजुटता दिखाने के लिए हर दिन नेता और कार्यकर्ता कसरत कर रहे है।

बुधवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई। उक्त बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राजद पर जमकर बरसे और एनडीए के कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एनडीए में इतना ताकत कि इस ताकत के सामने कोई नहीं है। बिहार विधानसभा उपचुनाव में कोई लालू और कोई माले नहीं जीतेगा। लालू जी बच्चे के लिए गायब कर कमाएं पैसे को बेटा में खर्च किए, लेकिन बेटा नौवा फेल ही रह गया और बनेगा बिहार का नेता।

वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश और बिहार मजबूत है। विपक्ष के पास हिम्मत नही है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अंगुली उठा सके। आप लोग लग जाए कौन सुरेन्द्र यादव कौन कैसे क्या है कुछ नही है। किसकी ताकत है हमारी कार्यकर्ता पर नजर उठाने का। नजर भी उतार दिया जाएगा। राज्य में एक मजबूत कानून चल रहा है। आज बेलागंज में या गया में नजर उठाने का हिम्मत करें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सीख दिया कि गांव मे कोई भी चार चक्का से नही जाएंगे। नेता होने का अहंकार और चोला उतार कर जाइएगा, कुर्सी पर नही दरी पर बैठिएगा। उन्होंने एनडीए घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी पार्टी किसी से कोई टिका टिप्पणी नही होना चाहिए। जब गठबंधन है तो गठबंधन के ऊपर कोई एक दूसरे के टिका टिप्पणी और दूरी नही रहेगा। तोड़ दो हर दीवार को हमलोग एनडीए एक है। यह बातें समझकर आगे जाना है। उसके बाद भारी बहुमत से जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। बैठक में एनडीए घटक दलों के सभी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics