पाकिम । नाथांग माचोंग निर्वाचन क्षेत्र की विधायक पामिना लेप्चा ने एसकेएम पार्टी कार्यालय में आयोजित ‘जनता भेंट कार्यक्रम’ में भाग लिया और आम लोगों की समस्याओं से अवगत हुईं। इस पहल का उद्देश्य अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का समाधान करना और जनता के साथ सीधा संपर्क बनाए रखना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी आवाज सुनी जाए तथा उनके मुद्दों का तुरंत समाधान किया जाए।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के निर्देश पर साप्ताहिक पहल के तहत जनता भेंट कार्यक्रम 24 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक द्वारा नाथांग माचोंग निर्वाचन क्षेत्र में शुरू हुआ था। इसका उद्देश्य एसकेएम पार्टी कार्यालय में सप्ताह में एक बार जनता से मिलना है। आज के सत्र में विधायक श्रीमती पामिना लेप्चा ने दो स्थानों पर ‘जनता सभा कार्यक्रम’ का संचालन किया। पहला सत्र लिंकी स्थित पार्टी कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। इसके बाद दूसरा सत्र पाकयोंग स्थित जिला पार्टी कार्यालय में दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। जनता सुरक्षा कार्यक्रम में पाकिम जिले के जिला अध्यक्ष, पंचायत सदस्य, पूर्व सलाहकार इंचुंग भूटिया और पूर्व सीएलसी सलाहकार और सीएलसी अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: