sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री के उकसावे के कारण हुआ केएन राई पर हमला : Pawan Chamling

गंगटोक । पूर्व मुख्‍यमंत्री त‍था एसडीएफ अध्‍यक्ष Pawan Chamling ने पार्टी नेता केएन राई व अन्‍य लोगों पर हुए हमले की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के उकसावे के कारण यह हमला किया गया है।

Pawan Chamling ने कहा कि आज दोपहर मल्ली में मेरे सहयोगियों श्री केएन रार्इ, डॉ शिव कुमार तिम्सिना, श्री चंद्र खालिंग, श्री बेंजामिन राई, श्री भरत राई पर हुए क्रूर हमले से मैं भयभीत हूं। मैं इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ितों को तत्काल न्याय देने की मांग करता हूं। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास अपना सदमा, पीड़ा और निराशा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हम पर हमले आम बात हो गई है। सरकार इस राजनीतिक हिंसा पर काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है।

Pawan Chamling ने कहा कि एसकेएम पार्टी द्वारा हम पर की गई यह पहली ऐसी राजनीतिक हिंसा नहीं है। हम इन हिंसक घटनाओं के बारे में बार-बार गृह मंत्रालय, सिक्किम के राज्यपाल से लेकर डीजीपी तक संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट कर रहे हैं, हालांकि, दुर्भाग्य से अपराधियों को हर बार बरी कर दिया गया, जिससे उन्हें प्रोत्साहन और साहस मिला। एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्‍होंने कहा कि श्री केएन राई एक वरिष्ठ नागरिक हैं, जिन्होंने मंत्री और सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सिक्किम की सेवा की है। उन्होंने दशकों तक सिक्किम की पूरे दिल से सेवा की है। वह लंबे समय से मायलोफाइब्रोसिस के मरीज भी रहे हैं। उन्हें कई चोटें लगी हैं और खांसी के साथ खून भी आ रहा है। अन्य पीड़ितों को भी कई चोटें आई हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह देखकर दिल दहल जाता है कि युवा लड़के अपने वृद्ध साथी नागरिकों, जिनमें से कुछ वरिष्ठ नागरिक हैं, पर इतनी बेरहमी से हमला कर रहे हैं। मैं सिक्किम के लोगों और संबंधित अधिकारियों को इन घटनाओं के क्रम की याद दिलाना चाहूंगा। सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री पीएस तमांग ने जब भी हिंसक बयान दिया है, हमारे लोगों पर क्रूर हमला किया गया है। ये महज संयोग नहीं हैं। वह बार-बार ऐसे जघन्य अपराध करने के लिए गैर-जिम्मेदाराना तरीके से युवा दिमागों को उकसा रहे हैं।

सिक्किम पुलिस द्वारा हमारी पार्टी के सहयोगियों के हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से इंकार करने की कई घटनाएं हुई हैं। हमारे यहां अपराधियों को कानून के तहत सजा दिये जाने का एक भी मामला नहीं है। कई अपराधियों को वास्तव में एसकेएम सरकार ने सत्ता के पदों पर नियुक्त करके पुरस्कृत किया है। मैं एक बार फिर सिक्किम के राज्यपाल, चुनाव आयोग और सिक्किम पुलिस से इस भयावह घटना का संज्ञान लेने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का आह्वान करता हूं।

Pawan Chamling ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का रुख दोहराता हूं कि राष्ट्रपति शासन लागू करना समय की मांग है। सिक्किम इस सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं कर सकता जिसके हाथ खून से रंगे हों। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह सिक्किम में कानून और व्यवस्था के पूर्ण उल्लंघन को गंभीरता से ले और आगामी चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर और मतदाताओं की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics