sidebar advertisement

नई बाइक 2024 Yamaha R15M लॉन्च

नई दिल्ली (एजेन्सी) । भारतीय बाजार के लिए यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी नई बाइक 2024 यामाहा आर15 एम को दो आकर्षक वेरिएंट्स लॉन्च किया है। कार्बन फाइबर पैटर्न ग्राफिक्स वाली आर15एम की कीमत 2,08,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसे यामाहा के ब्ल्यू स्क्वैयर डीलरशिप्स से खरीदा जा सकता है।

वहीं, मेटालिक ग्रे वेरिएंट की कीमत 1,98,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसे यामाहा के सभी आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा। यह बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर, सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 और केटीएम आरसी 200 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। नई यामाहा आर15 एम के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 155सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो वेरिएबल-वॉल्व एक्चुएशन तकनीक के साथ आता है। यह इंजन 18.4पीएस की पावर और 14.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, आर15 ने 2008 में लॉन्च होने के बाद से अपने क्लास में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

नई आर15एम में पावरफुल इंजन, इनोवेटिव फीचर्स और स्पोर्टी कार्बन-फाइबर पैटर्न से लैस है। हमें पूरा विश्वास है कि यह बाइक प्रीमियम मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस चाहने वाले ग्राहकों को खुश करेगी। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, अपशिफ्ट के लिए क्विकशिफ्टर, स्लिपर क्लच, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें वाय-कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics