पाकिम । सेंट जेवियर्स स्कूल ग्राउंड में खेले जा रहे 78वें स्वतंत्रता दिवस ओपन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2024, जिसका आयोजन पाकिम स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से पाकिम प्रोग्रेसिव यूथ्स द्वारा किया जा रहा है, आज अपने पांचवें दिन में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों की टीमें शामिल होती हैं, जो प्रतिस्पर्धी फुटबॉल मैचों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में चार चांद लगा देती हैं।
आज के उद्घाटन मैच में सेंट जेवियर्स स्कूल (बी) और पाचेखानी सेकेंडरी स्कूल की अंडर-14 लड़कों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सेंट जेवियर्स स्कूल (बी) ने 3-0 से जीत दर्ज की। यह मैच पाकिम जिले के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आयोजित अंडर-14 लड़कों के लिए जिला स्तरीय अंतर-विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेला गया। दूसरे मैच में सेंट जेवियर्स स्कूल (श्वेत) का मुकाबला डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुआ, जिसमें डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3-2 के स्कोर से विजयी हुआ।
डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीपेश चामलिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रायगांव जूनियर हाई स्कूल के सांस्कृतिक प्रदर्शन के अलावा, सेंट जेवियर्स स्कूल के बैंड ने भी प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी फुरबा रिनजिंग शेरपा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: